मुकेश कुमार ने टीम इंडिया के लिए रचा इतिहास, CSK के बड़े गेंदबाजों के बराबर पहुंचे

शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार
शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार

Mukesh Kumar most wickets in T20I bilateral series: भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) को 42 रन से हराकर सीरीज को 4-1 से जीत लिया। मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मेजबान टीम 19वें ओवर में 125 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने जबरदस्त गेंदबाजी की और एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया।

Ad

सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में दो बदलाव देखने को मिले। मुकेश कुमार को खलील अहमद की जगह खेलने का मौका मिला। 30 वर्षीय गेंदबाज ने इस मौके का पूरा फ़ायदा उठाया और अपने 3.3 ओवरों के स्पेल में 22 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए। सीरीज में दाएं हाथ गेंदबाज ने कुल 8 विकेट हासिल किए।

Ad

मुकेश कुमार ने शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर की बराबरी की

इस तरह मुकेश कुमार ने द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर की बराबरी कर ली है। चाहर ने ये कारनामा 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में किया था। वहीं, शार्दुल इस उपलब्धि को दो बार हासिल कर चुके हैं। उन्होंने पहली बार 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी धरती पर हुई टी20 सीरीज में 8 विकेट झटके थे। दूसरी बार ठाकुर ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ फिर से इस कारनामे का दोहराया था।

मुकेश कुमार को सीरीज में सिर्फ तीन मैच खेलने को मिले। अगर उन्हें बाकी दो मैचों में भी प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया जाता तो विकेटों की संख्या निश्चित तौर पर बढ़ी हुई होती।

श्रीलंका दौरे के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं मुकेश कुमार

अब टीम इंडिया इसी महीने श्रीलंका का दौरा करेगी। वहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। दौरे का आगाज 27 जुलाई से खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से होगा। मुकेश के प्रदर्शन को देखकर पूरी उम्मीद है कि उन्हें भी दोनों सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना जा सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications