Smriti Mandhana Similar Bowling Action like Virat Kohli: बुधवार (19 जून) को भारत और दक्षिण अफ्रीका के महिला क्रिकेट टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 रन से जीत हासिल की। इस मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपनी जबरदस्त शतकीय पारी के अलावा गेंदबाजी एक्शन को लेकर भी चर्चा में रहीं। मंधाना के एक्शन की तुलना कई फैंस दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से कर रहे हैं।स्मृति मंधाना के गेंदबाजी एक्शन ने फैंस को दिलाई विराट कोहली की यादइस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का पहला विकेट हासिल किया। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान 15 वां ओवर मंधाना ने किया। मंधाना ने जैसे ही पहली गेंद फेंकी, फैंस को विराट कोहली की याद आ गई क्योंकि दोनों का गेंदबाजी एक्शन काफी मिलता-जुलता है। इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने सुने लूस को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। विकेट हासिल करने के बाद मंधाना की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वो उत्साहित होकर अपनी टीम के साथ जश्न मनाती भी दिखीं।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postविराट कोहली से स्मृति मंधाना के गेंदबाजी एक्शन को लेकर आईं प्रतिक्रियाएं(विराट कोहली और स्मृति मंधाना। नंबर 18 कनेक्शन।)(क्या यह आरसीबी के चयन मानदंडों के अंतर्गत आता है? विराट कोहली और स्मृति मंधाना एक्शन।)(स्मृति मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक विकेट लिया है।)(स्मृति मंधाना और विराट कोहली, दो चैंपियन जिन्होंने बेंगलुरू में नंबर 18 जर्सी पहनकर एक विकेट लिया।)(दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज। विराट कोहली और स्मृति मंधाना।)बैक टू बैक दो मैचों में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं स्मृति मंधानायह सीरीज स्मृति मंधाना के लिए बेहद शानदार जा रही है। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 117 रन की शानदार पारी की थी। वहीं, दूसरे मैच में उनके बल्ले से 136 रन की पारी निकली, जिसमें 18 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। दो वनडे मैचों में लगातार दो शतक जड़ने वाली मंधाना भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।