ऑस्ट्रलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हुआ ऐलान, जारी हुआ तीनों फॉर्मेट की सीरीज का पूरा Schedule

भारत की ए महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम हुआ घोषित
भारत की ए महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम हुआ घोषित

India A Women’s Squad for multi-format series against Australia: रविवार को महिला चयन समिति ने भारत ए महिला टीम के आगामी मल्टी-फॉर्मेट ऑस्ट्रेलिया (AUS-W vs IND-W) दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। जिसमें टीम की कप्तानी ऑलराउंडर मिन्नू मणि को मिली है। वहीं, इस दौरे के लिए कई अन्य युवा खिलाड़ियों को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है।

Ad

बता दें कि भारतीय ए महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वहीं, इस दौरे का अंत एकमात्र खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से होगा। तीनों फॉर्मेट की सीरीज का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

श्वेता शेरावत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। प्रिया पुनिया भी स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। वहीं सतीश, तेजल हसब्निस, किरण नवगिरे, साजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, सायका इशाक जैसी युवा खिलाडियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। हालांकि शबनम शकील का चयन उनकी फिटनेस के आधार पर होगा।

Ad

भारत की ए महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम

भारत का ये दौरा 7 अगस्त से एलन बॉर्डर फील्ड में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से शुरू होगा। इसके बाद सीरीज के बाकी दोनों मैच 9 और 11 अगस्त को खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के समापन के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होगी। पहला मैच 14 अगस्त को मैके में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज के बाकी दोनों मुकाबले भी क्रमश 16,18 अगस्त को वहीं खेले जाएंगे। इस दौरे पर खेला जाना वाला एकमात्र टेस्ट 22 अगस्त से शुरू होगा, जिसका आयोजन गोल्ड कोस्ट में होगा।

युवा भारतीय टीम के पास इस दौरे पर बढ़िया प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ने का बेहतरीन मौका होगा। वहीं, कुछ खिलाड़ियों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी सीनियर टीम के स्क्वाड में चुना जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के लिए भारत की ए महिला टीम का स्क्वाड

टीम: मिन्नू मणि (कप्तान), श्वेता सेहरावत (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, शुभा सतीश, तेजल हसब्निस, किरण नवगिरे, सजाना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, साइका इशाक, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह, सायाली सतघरे, शबनम शकील (फिटनेस के आधार पर) एस. यशश्री

स्टैंडबाय खिलाड़ी: साइमा ठाकोर

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications