रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड कप 2023 मैचों को जल्‍दी शुरू करने की दी थी सलाह, दिग्‍गज ने दिया साथ

England & India Net Sessions
पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन ने जायज विषय उठाया है

भारत (India Cricket team) के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की सलाह का समर्थन किया है। अश्विन ने हाल ही में कहा था कि विश्‍व कप 2023 (World Cup 2023) के मैचों के समय में बदलाव करना चाहिए क्‍योंकि ओस के कारण बाद में बल्‍लेबाजी करने वाली टीम को अनचाहा फायदा मिलेगा।

Ad

म्हाम्ब्रे ने कहा कि आईसीसी को क्रिकेट बोर्ड के साथ विचार करके इस मामले में फैसला लेना चाहिए। पारस म्हाम्ब्रे ने कहा, 'अश्विन ने जायज बात उठाई है। कुछ स्‍थानों पर ओस की भूमिका अहम होगी। यह निर्भर करेगा कि आप कब और कहां खेल रहे हैं। जब गेंद पुरानी होगी तो बल्‍लेबाजी टीम को फायदा मिलेगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'गेंद वहां स्पिन नहीं होगी और बल्‍लेबाजी आसान हो जाएगी। यह ऐसी चीज है, जिस पर हम ध्‍यान दे सकते हैं। आईसीसी और अन्‍य सदस्‍यों को इसे आगे ले जाने की जरुरत है। यह मेरा फैसला नहीं है।'

भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने उमरान मलिक को लेकर भी बड़ी बात कही है। म्हाम्ब्रे ने कहा कि न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शार्दुल ठाकुर को उमरान मलिक पर तरजीह मिली क्‍योंकि इससे भारतीय बल्‍लेबाजी में गहराई बढ़ी। मगर जम्‍मू-कश्‍मीर के तेज गेंदबाज इस साल विश्‍व कप के दावेदारों में शामिल हैं। म्हाम्ब्रे ने कहा कि ठाकुर और मलिक दोनों अलग-अलग तरह से टीम में अपना योगदान देते हैं।

पारस म्हाम्ब्रे ने कहा, 'बल्‍लेबाजी प्रमुख कारण था कि पहले वनडे में हमने ठाकुर को चुना। वो बल्‍लेबाजी में गहराई लाते हैं। हमें पिच देखकर टीम संयोजन का फैसला करना होगा। उन्‍होंने भारत के लिए अच्‍छा प्रदर्शन किया है।'

मलिक के बारे में म्हाम्ब्रे ने कहा, 'जिस तरह मलिक प्रगति कर रहे हैं, यह देखकर खुशी होती है कि गति मायने रखती है और वो गेंदबाजी आक्रमण में नई जान भरते हैं। उन्‍हें खिलाने का फैसला पिच और टीम संयोजन की जरुरत पर निर्भर करेगा। वो विश्‍व कप के लिए हमारे दावेदारों में शामिल हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications