WCL 2024 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबले में होगी जोरदार टक्कर, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live Match

WCL के मौजूदा सीजन का फाइनल जबरदस्त होने वाला है (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns)
WCL के मौजूदा सीजन का फाइनल जबरदस्त होने वाला है (Photo Credit: X/@CricCrazyJohns)

India Champions vs Pakistan Champions WCL Final: 3 जुलाई से इंग्लैंड में शुरू हुआ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स 2024 समाप्ति की तरफ बढ़ चुका है और अब मौजूदा सीजन का सिर्फ एक मुकाबला फाइनल के रूप में खेला जाना बाकी है। इस सीजन का फाइनल मुकाबला इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होना है। मौजूदा सीजन में इन दोनों टीमों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने भी हिस्सा लिया था। टॉप 4 में भारत, पाकिस्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने भी जगह बनाई लेकिन इन दोनों को सेमीफाइनल से ही बाहर होना पड़ा। पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 20 रन से हराया, जबकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 86 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।

Ad

पाकिस्तान ने भारत को लीग मैच में दी थी शिकस्त

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के मौजूदा सीजन में पाकिस्तान और भारत के बीच एक बार मुकाबला हो चुका है, जिसमें इंडिया चैंपियंस को करारी हार मिली थी। उस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 243/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंडिया की टीम 175/9 का ही स्कोर बना पाई थी। इस तरह उसे मुकाबले में 68 रन से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में इंडिया चैंपियंस के पास अपनी हार का बदला लेते हुए फाइनल जीतकर खिताब पर कब्जा जमाने का भी मौका होगा।

इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच फाइनल मुकाबला कब और कैसे देख सकते हैं?

फाइनल मुकाबले में इन दोनों की टक्कर देखने के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह है और हम आपको बताएंगे कि इसका लुत्फ़ आप कब और कैसे उठा सकते हैं। इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस फाइनल मुकाबला 13 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से होगी। इस मुकाबले का लुत्फ़ स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर लिया जा सकता है। वहीं, मोबाइल पर देखने के लिए Fancode App का विकल्प उपलब्ध है।

Ad

दोनों टीम का स्क्वाड

इंडिया चैंपियंस: युवराज सिंह (कप्तान), हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान, रॉबिन उथप्पा, अम्बाती रायडू, युसूफ पठान, आरपी सिंह, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी, अनुरीत सिंह, पवन नेगी

पाकिस्तान चैंपियंस: यूनिस खान (कप्तान), शरजील खान, कामरान अकमल, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक़, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, वहाब रियाज, सोहैल तनवीर, सोहैल खान, सईद अजमल, आमिर यामीन, तौफीक उमर, सोहैब मक़सूद, यासिर अराफात

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications