टीम इंडिया (India Cricket team) ने शनिवार को सेंचुरियन में सुपरस्‍पोर्ट पार्क पर अपना पहला ट्रेनिंग सेशन शुरू किया। भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहला टेस्‍ट सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेला जाएगा।विराट कोहली ने सामने से आकर टीम का नेतृत्‍व किया और चेतेश्‍वर पुजारा, केएल राहुल, अजिंक्‍य रहाणे व मयंक अग्रवाल के साथ नेट्स पर मूल्‍यवान समय बिताया। रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और शेष गेंदबाजों ने अपने हाथ खोले और गेंदबाजी का अभ्‍यास किया।बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'टीम इंडिया ने सेंचुरियन में पहले टेस्‍ट की तैयारियां शुरू की।' View this post on Instagram Instagram Postभारतीय टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली ने भी अपने साथियों के साथ फोटो शेयर की और कैप्‍शन लिखा, 'सेशन 1 पूरा हुआ।' View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि भारतीय टीम के 18 खिलाड़‍ियों और सपोर्ट स्‍टाफ को होटल के कमरों में पृथकवास किया गया था। इसके बाद सभी ने सुपरस्‍पोर्ट पार्क में अपनी तैयारी शुरू की थी। भारतीय टीम को अपने नवनियुक्‍त उप-कप्‍तान रोहित शर्मा की टेस्‍ट सीरीज में कमी खलेगी। रोहित हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण टेस्‍ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।इसके अलावा भारतीय टीम को अपने दो प्रमुख बाएं हाथ के स्पिनर्स रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की कमी भी खलेगी, जो चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।मुरली के रिकॉर्ड पर अश्विन की प्रतिक्रियाटीम इंडिया के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फ़िलहाल 81 टेस्ट मैचों में 427 विकेट हासिल किये हैं। मुथैया मुरलीधरन के इस बड़े बयान पर अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा कि, 'सबसे पहले तो मैं मुरली अन्ना (मुरलीधरन) को धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने इस प्रकार का बयान दिया है। उन्होंने मुझसे भी कई बार इसका जिक्र किया है। एक बार जब मैं चोटिल हुआ था तो उन्होंने मुझे फोन किया और कहा सुनो, मुझे भी इसी तरह की चोटें लगी थी, इसलिए अपना ख्याल रखना। इसलिए हमारे बीच एक अच्छा जुड़ाव रहा है; वह वास्तव में एक अच्छा इंसान है।'अश्विन ने 800 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर आगे कहा कि, 'अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो मैं वाकई में उनका शुक्रगुजार हूं, लेकिन 800 विकेट का लक्ष्य पहुंच से बहुत दूर है। मुझे पता है कि आप सभी को यह आशा है कि मैं उस मुकाम तक पहुंच जाऊं, लेकिन यह बहुत दूर है। इसलिए मेरा ध्यान एक समय में एक विकेट लेने की कोशिश करना है और इसी तरह मैं चीजों को देख रहा हूं।'