5 टीमें जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में दिए हैं सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन, भारत का नाम भी शामिल 

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Photo Credit_Getty)
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Photo Credit: Getty)

Team who gives Most Extras Champions Trophy: क्रिकेट के मैदान में बल्ले से चौके-छक्के खूब देखने को मिलते हैं। बल्लेबाज इस दौरान सिंगल, डबल और ट्रिपल रन भी लेते हैं। बल्ले से रनों की बारिश होती तो खूब देखी है। लेकिन कभी-कभी ऐसे मैच देखने को मिल जाते हैं। जहां कोई टीम विरोधी टीम पर ऐसी मेहरबान हो जाती है कि अतिरिक्त रनों की बारिश कर देती है।

Ad

अतिरिक्त रन क्रिकेट का ही हिस्सा है। जो हर मैच में देखने को मिल जाते हैं। लेकिन कभी कभार तो वाइड, नो बॉल, बाई, वगैरह से अतिरिक्त रनों की झड़ी लग जाती है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भी ऐसे कुछ मैच रहे हैं। जहां किसी टीम के गेंदबाज अतिरिक्त रनों की बरसात करते नजर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं वो 5 टीमें जिन्होंने किसी एक मैच में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन देने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

5. इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (2004)- 35 रन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में द ओवल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर अतिरिक्त रन लुटाए। जहां इंग्लैंड के गेंदबाजों ने विंडीज के 218 रन के स्कोर में 35 रन अतिरिक्त खर्च किए।

4. श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (2006)- 36 रन

मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी में अतिरिक्त रन देने के मामले में एक नाम श्रीलंका की टीम का भी जुड़ा है। श्रीलंकाई टीम ने 2006 में भारत की मेजबानी में खेले गए टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ काफी रन फालतू के खर्च किए थे। मोहाली में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने 265 रन बनाए थे, जिसमें से श्रीलंका के गेंदबाजों ने 36 रन अतिरिक्त के रूप में दिए थे।

3. ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (2009)- 36 रन

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2009 के चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब पर कब्जा किया था। लेकिन इस साल कंगारू टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। इसमें ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज के साथ जोहानसबर्ग में एक मुकाबला हुआ। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 225 रन बनाए, जिसमें से कंगारू गेंदबाजों ने 36 रन एक्स्ट्रा के रूप में दिए।

2. नीदरलैंड बनाम श्रीलंका (2002)- 38 रन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में नीदरलैंड की टीम भी हिस्सा ले चुकी है। इस टीम ने कोई खास कमाल तो नहीं किया, लेकिन अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया। कोलंबो में खेले गए एक मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ 292 रन का स्कोर किया था, जिसमें डच गेंदबाजों ने 38 रन तोहफे के रूप में अतिरिक्त दे दिए थे।

1. भारत बनाम केन्या (2004)- 42 रन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम है। भारत ने 2004 में इंग्लैंड में खेले गए इवेंट में केन्या के खिलाफ अतिरिक्त रनों की बौछार कर दी। साउथैम्पटन में खेले गए मैच में केन्या की टीम भारत के खिलाफ सिर्फ 192 रन बना ही सकी थी। इन 192 रन में भी टीम इंडिया ने 42 रन तो एक्स्ट्रा ही दे डाले थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications