3 टीमें जिन्होंने ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल के लिए किया है क्वालीफाई, भारत का नाम भी शामिल 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: Getty)

Most semi-final appearances in ICC Events: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच पूरी तरह से छाया हुआ है। इस वक्त पूरे क्रिकेट जगत की नजरें इस मेगा इवेंट के 9वें एडिशन पर टिकी हैं, जहां अब तक के सफर में 3 टीमों ने सेमीफाइनल में अपना स्थान फिक्स कर लिया है। इस चैंपियंस ट्रॉफी के इवेंट में टीम इंडिया ने आसानी से जगह बना ली तो साथ ही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच गए हैं।

Ad

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इन तीनों ही टीमों ने एक बार फिर से टॉप-4 का रास्ता तय कर लिया है। आईसीसी के व्हाइट बॉल इवेंट्स में सबसे ज्यादा सेमीफाइनल में पहुंचने के मामले में कुछ टीमें काफी शानदार रहा है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 टीमें जिन्होंने आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की है।

3. न्यूजीलैंड- 17 सेमीफाइनल

आईसीसी व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को उतना मजबूत नहीं आँका जाता है लेकिन इस टीम ने हर बार अपना जलवा दिखाया है। न्यूजीलैंड अक्सर ही आईसीसी के बड़े इवेंट्स में टॉप-4 में अपनी जगह स्थापित करती रही है। एक बार फिर से कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इस टीम का आईसीसी व्हाइट बॉल फॉर्मेट के इवेंट में ये 17वां सेमीफाइनल होगा।

2. ऑस्ट्रेलिया- 18 सेमीफाइनल

आईसीसी इवेंट्स की बात करें तो फैंस के मन में एक बड़ा नाम जो हमेशा छाया रहता है वो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का है। पीली जर्सी वाली इस टीम का आईसीसी इवेंट्स में जबरदस्त रूतबा रहा है। जहां उन्होंने अपनी हुकूमत कायम की है। ऑस्ट्रेलिया ने सफेद गेंद के आईसीसी इवेंट्स में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अब तक ये 18वीं बार सेमीफाइनल का रास्ता तय किया है। ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम है।

Ad

1. भारत- 19 सेमीफाइनल

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ साल में अपनी जबरदस्त पहचान स्थापित की है। टीम इंडिया पिछले करीब 2 दशक से आईसीसी इवेंट्स की सबसे खतरनाक टीम बन चुकी है। जो एक फेवरेट के तौर पर उतरती है। एक बार फिर से टीम इंडिया ने आईसीसी व्हाइट बॉल फॉर्मेट के इवेंट में सेमीफाइनल में जगह फिक्स कर ली है। भारतीय टीम के लिए ये 19वां सेमीफाइनल है और वो अब तक सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम बन चुकी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications