India ODI Team practice session cancel: श्रीलंका में भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से पल्लेकेले में हुई थी। इस सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और अब अंतिम मैच मंगलवार (30 जुलाई) को खेला जाना है। इसके बाद, 2 अगस्त से कोलंबो में वनडे सीरीज का भी आयोजन होना है, जिसके लिए वनडे स्क्वाड में शामिल कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत अन्य कई भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका पहुंच गए हैं। सोमवार को वनडे स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों का अपना पहला अभ्यास सत्र करना था, जो कि अब रद्द कर दिया गया है।भारतीय वनडे टीम का अभ्यास सत्र हुआ रद्दवनडे स्क्वाड में शामिल रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और हर्षित राणा भी श्रीलंका पहुंच गए हैं। ये खिलाड़ी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, इसी वजह से बाद में श्रीलंका पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन खिलाड़ियों को आज कोलंबो में अभ्यास करना था लेकिन लगातार बारिश और उसके बाद मैदान गीला होने की वजह से वनडे टीम के पहले अभ्यास सत्र को रद्द कर दिया गया है।बता दें कि भारतीय वनडे टीम में शामिल इन खिलाड़ियों को सहायक कोच अभिषेक नायर की अगुवाई में अभ्यास करना था। ऐसा इसलिए, क्योंकि टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर टी20 सीरीज के लिए पल्लेकेले में मौजूद हैं। इसी वजह से वनडे सीरीज के लिए आए खिलाड़ियों की जिम्मेदारी अभी अभिषेक नायर को सौंपी गई है।वनडे सीरीज में खेले जाएंगे 3 मैचश्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को वनडे सीरीज में भी 3 ही मैच खेलने हैं और ये सभी कोलंबो में ही होंगे। 2 अगस्त को होने वाले पहले वनडे के बाद, टीम इंडिया अपने अगले दो मैच क्रमशः 4 और 7 अगस्त को खेलेगी। इसके बाद दौरे का समापन हो जाएगा और फिर खिलाड़ियों को सितम्बर तक का ब्रेक मिल जाएगा।श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाडरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा