Host Teams Eliminated Group Stage Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि मेजबान पाकिस्तान की छुट्टी हो गई है। इस मेगा इवेंट की मेजबानी कर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। जहां सोमवार को न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर शानदार जीत के बाद, आधिकारिक रूप से पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है।मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम को ग्रुप-ए के अपने मैचों में पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान मेजबान होते हुए भी ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया है। पाकिस्तान मेजबान होने के नाते ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली पहली टीम नहीं है। इससे पहले भी कुछ टीमें ऐसी रही हैं। साल 2001 में होस्ट केन्या भी बाहर हो गई थी, लेकिन वह टूर्नामेंट ही नॉकआउट का था। इसलिए उसे हमने इस आर्टिकल में नहीं लिया है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 मेजबान टीमें जो चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से ही हुई हैं बाहर।3. भारत- चैंपियंस ट्रॉफी 2006आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का जबरदस्त दबदबा रहा है। भारत ने अब तक 2002 में संयुक्त रूप से विजेता होने का सौभाग्य हासिल किया था तो वहीं 2013 में चैंपियन बना था। लेकिन टीम इंडिया को खुद की मेजबानी में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। जहां भारत को अपनी मेजबानी में खेले गई 2006 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था। टीम इंडिया राहुल द्रविड़ की कप्तानी में सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई थी। 2. दक्षिण अफ्रीका- चैंपियंस ट्रॉफी 2009आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की पहली चैंपियंन दक्षिण अफ्रीका ने साल 2009 का ये मिनी वर्ल्ड कप अपने देश में कराया। मेजबान देश होने के हाने उसने उस बार काफी उम्मीदें थी। लेकिन दक्षिण अफ्रीका को इस इवेंट में निराशा का सामना करना पड़ा। प्रोटियाज टीम उस टूर्नामेंट में अपने ग्रुप के 3 में से सिर्फ 1 मैच जीत सकी थी। 1. पाकिस्तान- चैंपियंस ट्रॉफी 2025आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होस्ट पाकिस्तान का सपना टूट गया है। 2017 में इस खिताब को अपने नाम करने वाली पाकिस्तान की टीम इस बार खुद की मेजबानी में भी फुस्स साबित हुई। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में इस टीम को अपने ग्रुप-ए के पहले दोनों मैचों में हार मिली और इसके साथ ही उसका इस चैंपियंस ट्रॉफी का सफर सेमीफाइनल से पहले ही समाप्त हो गया।