India-Pakistan WCL 2025 semifinal called off: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो गया है। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना था। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर रहा है। खैर WCL में भारत का सफर यही खत्म होता है। पर पाकिस्तान फाइनल में प्रवेश कर चुका है। इस बात की पुष्टि WCL ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डालकर किया।गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में पहले भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर चुके हैं जिसमें शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। भारत ने टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले में भी इसी तरह का रुख अपनाया था।ऑपरेशन सिंदूर के बाद टूर्नामेंट के लीग मैच में भारत के कई शीर्ष पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। भारत को बृहस्पतिवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से खेलना था। WCL ने एक्स पर लिखे अपने पोस्ट में कहा,"WCL में हमने हमेशा दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने और प्रेरित करने की खेल की शक्ति में विश्वास किया है। हालांकि, जनता की भावना का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। आख़िरकार, हम जो कुछ भी करते हैं वह अपने दर्शकों के लिए है। हम भारत चैंपियंस के सेमीफाइनल से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं, और पाकिस्तान चैंपियंस की कंपीट करने की तैयारी का भी उतना ही सम्मान करते हैं। सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए, भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच रद्द कर दिया गया है।नतीजतन, पाकिस्तान चैंपियंस फाइनल में पहुंच जाएगा।"EaseMyTrip ने वापस लिया नामबताते चलें कि इससे पहले लीग के स्पॉन्सर EaseMyTrip ने भारत-पाक मैच पर अपनी स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी थी। इस ट्रैवल टेक कंपनी के को फाउंडर निशांत पिट्टी ने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा था,"हम विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया (इंडिया चैंपियन्स) के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं। आपने देश को गौरवांवित किया है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल कोई सामान्य मैच नहीं है। आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते।"