India Predicted Playing 11 First Bangladesh Test : भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई ने भारत की टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी केवल पहले टेस्ट मैच के लिए ही टीम चुनी गई है और दूसरे मैच के लिए टीम नहीं घोषित की गई है। जिन-जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है, उसे देखते हुए यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी और किसे बेंच पर बैठना पड़ेगा।कई सारे बेहतरीन प्लेयर्स का चयन टीम इंडिया में हुआ है। तो कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप भी कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है।बैटिंग में ऋषभ पंत और केएल राहुल को मिलेगा मौकाओपनिंग का जहां तक सवाल है तो फिर कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही ओपन कर सकते हैं। शुभमन गिल भी टीम में हैं लेकिन वो तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं। चौथे नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे और पांचवें पोजिशन पर केएल राहुल को खिलाया जा सकता है। इसके बाद विकेटकीपर के तौर पर छठे नंबर पर ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। पंत ने काफी लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। एक्सीडेंट के बाद वो पहली बार टेस्ट जर्सी में नजर आएंगे। ध्रुव जुरेल भी टीम का हिस्सा हैं लेकिन पंत के आगे उन्हें मौका मिलना मुश्किल है। सरफराज खान को भी मौका मिलने के चांस कम ही हैं।गेंदबाजी में आकाश दीप को मौका मिलना मुश्किलअब बात अगर गेंदबाजी की करें तो रविंद्र जडेजा, अश्विन और अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। अक्षर पटेल को इसलिए खिलाया जा सकता है, क्योंकि वो बल्लेबाजी कर लेते हैं। ऐसे में कुलदीप यादव यहां पर थोड़ा पीछे रह जाते हैं। इसके बाद दो तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है। आकाश दीप और यश दयाल को भी सेलेक्ट किया गया है लेकिन इनके खेलने की संभावना कम ही है।पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।