बांग्लादेश टी20 सीरीज से इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता! किन-किन प्लेयर्स का हो सकता है चयन?

भारत की संभावित टीम (Photo Credit - @BCCI)
भारत की संभावित टीम (Photo Credit - @BCCI)

India Probable T20 Team For Bangladesh T20 Series : भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। दोनों टीमों के बीच 6 अक्टूबर को पहला मैच खेला जाएगा। इसी वजह से कभी भी टीम का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि टीम को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं कि किसे मौका दिया जा सकता है और किसे ड्रॉप किया जा सकता है।

Ad

अगर टीम इंडिया की बात करें तो अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा सकता है। शुभमन गिल को मौका मिलने के चांस कम ही हैं। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ का चयन होना भी मुश्किल है, क्योंकि वो ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान बनाए गए हैं। टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर सेलेक्ट किया जा सकता है। ऋषभ पंत को भी शायद टी20 सीरीज में ना खिलाया जाए।

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की होगी मैदान में वापसी

कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर वापसी करते हुए नजर आएंगे। उनको बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोट लग गई थी। हालांकि दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड में उन्होंने वापसी की थी। ऐसा लग रहा है कि वो अब पूरी तरह से फिट हैं और इसी वजह से उनको इस टी20 सीरीज के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी खेलते हुए दिख सकते हैं। वहीं शिवम दुबे और रिंकू सिंह के भी चुने जाने की पूरी संभावना है। हाल ही में रिंकू सिंह यूपी टी20 लीग में खेलते हुए नजर आए थे और इस दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।

Ad

गेंदबाजी की अगर बात करें तो वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को स्पिनर्स के रूप में शामिल किया जा सकता है। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका मिलने की संभावना कम दिखाई दे रही है। तेज गेंदबाजों में अवेश खान, हार्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और नितेश कुमार रेड्डी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications