Champions Trophy से पहले भारत ने दिया पाकिस्तान को एक और झटका! ICC से गुहार लगाएगा PCB; जानें पूरा मामला

Neeraj
India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

India Refuse To Have Pakistan's Name On Jersey: 1996 में खेले गए वनडे विश्व कप के बाद पाकिस्तान पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करने को तैयार है। 2017 के बाद पहली बार होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को ही मिली है। हालांकि, इस टूर्नामेंट को होस्ट करने के लिए उन्हें लगातार भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा खड़ी की जा रही चुनौतियों से भी निपटना पड़ रहा है। सुरक्षा कारणों से भारत ने पाकिस्तान जाकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से साफ इनकार कर दिया था। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में है।

Ad

दरअसल ICC टूर्नामेंट में जो भी देश होस्ट रहता है उसका नाम हर टीम की जर्सी पर लिखा होता है। हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाने से मना कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मसले को लेकर ICC की ओर देख रही है और उम्मीद कर रही है कि वहां से उन्हें कुछ राहत मिलेगी। MyKhel की रिपोर्ट के मुताबिक PCB के एक अधिकारी का कहना है कि भारत का क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट में राजनीति घुसा रहा है जो अच्छी बात नहीं है। पाकिस्तान में नहीं खेलने के साथ ही भारत ने ओपनिंग सेरेमनी के लिए रोहित शर्मा को भी पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था।

ऑफिशियल ने कहा, "BCCI क्रिकेट में राजनीति ला रहा है जो कि इस खेल के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान आने से मना कर दिया, वे ओपनिंग सेरेमनी के लिए अपने कप्तान को यहां नहीं भेजना चाहते और अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वो होस्ट पाकिस्तान का नाम अपनी जर्सी पर नहीं लिखवाना चाहते। हम भरोसा कर रहे हैं कि ICC ऐसा नहीं होने देगा और वह पाकिस्तान की मदद करेगा।"

भारत के पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर कड़ा रुख अख्तियार करने के बाद ICC को इस मामले में दखलअंदाजी देनी पड़ी थी। इसके बाद फैसला लिया गया कि इस टूर्नामेंट में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा तो वहीं बाकी सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। एक सेमीफाइनल भी दुबई के लिए शेड्यूल किया गया है। यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो फिर फाइनल मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications