दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलती नजर आएगी भारतीय टीम, अन्य दो फॉर्मेट के मुकाबलों का भी होगा आयोजन

भारत और अफ्रीका के बीच होगी कड़ी टक्कर (Photo Courtesy: Twitter)
भारत और अफ्रीका के बीच होगी कड़ी टक्कर (Photo Courtesy: Twitter)

India to host SA Women Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम जून महीने में भारत के दौरे पर आने वाली है। दौरे पर भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के मुकाबले बेंगलुरु में खेले जाएंगे। इस दौरे पर फैंस को क्रिकेट का भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा।

Ad

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज की शुरुआत वनडे मुकाबलों से होगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी। वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 जून को और आखिरी मुकाबला 23 जून को खेला जाएगा। वनडे में भिड़ंत के बाद भारत और अफ्रीकी टीम के बीच एकमात्र टेस्ट भी होगा, जो 28 जून से चेन्नई में खेला जाएगा।

Ad

वनडे और टेस्ट के बाद दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम से हरमनप्रीत कौर की सेना टी20 सीरीज में भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 5 जुलाई को, दूसरा मुकाबला 7 जुलाई को और आखिरी मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा।

भारत और अफ्रीकी महिला टीम के बीच होने वाले 6 लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के मुकाबले महिला एफटीपी का हिस्सा थे। इस सीरीज को न्यूजीलैंड दोरे के साथ पिछले साल जुलाई और सितंबर में खेला जाना था लेकिन पुरुषों के वनडे वर्ल्ड कप और लॉजिस्टिक्स की समस्याओं के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। पहले सीरीज में टेस्ट को नहीं जोड़ा गया था लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और बीसीसीआई ने महिला टेस्ट को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत बाद में इसे जोड़ा।

भारतीय टीम सात महीने में तीसरी बार टेस्ट खेलने उतरेगी। भारत ने इससे पहले पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक टेस्ट मुकाबला खेला था और दोनों ही मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीमों को बड़े अंतर से हराया था।

अब भारतीय टीम का प्रयास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट के साथ-साथ अन्य फॉर्मेट के मुकाबलों में भी जबरदस्त प्रदर्शन का होगा। मौजूदा समय में भारत की महिला टीम बांग्लादेश में है, जहाँ दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications