IND vs ENG: टीम इंडिया के स्क्वाड का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह बाहर; ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल की हुई एंट्री

India v South Africa - ICC Men
India v South Africa - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Team India squad for ENG ODI series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत को अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी करनी है, जहां दोनों ही टीमों के बीच व्हाइट बॉल के मैचों में टक्कर देखने को मिलेगी। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और फिर 6 फरवरी से 3 वनडे मैच भी खेलने हैं। बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए पहले ही स्क्वाड की घोषणा कर दी थी और अब वनडे की भी टीम आ गई है। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल होंगे।

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को नहीं चुना गया है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में सूजन की समस्या हो गई थी और इसके बाद वह बीच मैच में ही स्कैन के लिए गए थे। तभी से माना जा रहा था कि यह गेंदबाज कुछ समय के लिए बाहर हो सकता है। हालांकि, बुमराह अभी सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए हैं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड का हिस्सा हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जगह हर्षित राणा को मौका मिला है, जिनका व्हाइट बॉल में डेब्यू नहीं हुआ है।

ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल के साथ ऋषभ पंत को भी मौका मिला है, जबकि संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। माना जा रहा था कि संजू को मौका मिल सकता है लेकिन चयन समिति ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। वहीं बैकअप ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल भी जगह बनाने में कामयाब रहे, जिन्होंने टी20 और टेस्ट में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा

Ad

40 साल से भारत में इंग्लैंड को नहीं मिली है सीरीज जीत

भारत दौरे पर इंग्लैंड की नजर वनडे सीरीज के सूखे को खत्म करने पर होगी। इंग्लैंड को भारत में 40 साल से वनडे सीरीज जीतने में सफलता नहीं मिली है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 1984/85 में पांच मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से जीती थी। हालांकि, इसके बाद से उसे लगातार निराशा का सामना करना पड़ा है और एक भी बार सीरीज में जीत नहीं हासिल हुई है। ऐसे में इस बार इंग्लैंड का प्रयास होगा कि भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियां पुख्ता की जाएं। इंग्लैंड भी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगा और जोस बटलर की अगुवाई में एक और आईसीसी टाइटल जीतना चाहेगा। वहीं भारतीय टीम रेड बॉल के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications