भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के टेलीकास्ट-स्ट्रीमिंग की जानकारी, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One - Source: Getty
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One - Source: Getty

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नवंबर से जनवरी के बीच में खेली जानी है। इस बार सीरीज की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है और इसके लिए टीम इंडिया दो बैच में रवाना भी हो गई है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत पर्थ में होनी है, जहां पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। पिछली कुछ सीरीज से भारत का दबदबा रहा है और ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर भी लगातार दो बार बीजीटी में शिकस्त का समाना करना पड़ा है। ऐसे में इस बार पैट कमिंस की नजर भारत को सीरीज जीत की हैट्रिक पूरी करने से रोकने पर होगी।

Ad

भारतीय टीम की मौजूदा समय में हालत ठीक नहीं है और उसे हाल ही में अपने ही घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। वहीं कई अनुभवी बल्लेबाजों का फॉर्म भी बेहद खराब है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी शामिल है। जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए अभी तक कोई नाम मजबूत दावेदार नहीं लग रहा। मोहम्मद शमी चोट के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इन्हीं सब वजह से टीम इंडिया को इस बार जीत का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा है लेकिन भारत का प्रयास अपने प्रदर्शन से जबरदस्त जवाब देने का होगा।

यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया और भारत इस समय पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो टीमें हैं और सीरीज का विजेता निश्चित रूप से डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करेगा। इस सीरीज की शुरुआत से पहले हम आपको इससे जुड़ी समस्त जानकारी देने जा रहे हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

तारीख मैच वेन्यू समय (भारत के अनुसार)
22-26 नवंबर, 2024पहला टेस्ट पर्थ 7:50 AM
6-10 दिसंबर, 2024 दूसरा टेस्ट (D/N)एडिलेड 9:30 AM
14-18 दिसंबर, 2024तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन 5:50 AM
26-30 दिसंबर, 2024 चौथा टेस्ट मेलबर्न 5:00 AM
3-7 जनवरी 2025पांचवां टेस्ट सिडनी 5:00 AM
Ad

भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। ट्रैवेलिंग रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

ऑस्ट्रेलिया टीम (केवल पहले टेस्ट के लिए): पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड , ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर होगा। वहीं डिज्नी + हॉटस्टार एप्लिकेशन और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। ऐसे में फैंस के पास अपनी सुविधा के अनुरूप दोनों ही विकल्प उपलब्ध रहेंगे। हालांकि दोनों के लिए ही उन्हें पैसे चुकाने पड़ेंगे, क्योंकि फ्री में मजा नहीं मिल पाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications