मेलबर्न में दर्शकों ने ध्वस्त किए सारे रिकॉर्ड, IND vs AUS बॉक्सिंग डे टेस्ट ने रचा इतिहास; सामने आए जबरदस्त आंकड़े

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जुटे रिकॉर्ड दर्शक (Photo Credit_X/@MCG
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जुटे रिकॉर्ड दर्शक (Photo Credit_X/@MCG

Melbourne Cricket Ground Record-Breaking Crowd: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है, जहां ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना है। एक तरफ तो दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस टेस्ट मैच में मैदान में अपना जलवा दिखा रहे हैं, तो दूसरी तरफ स्टेडियम ने दर्शकों ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना डाला है।

Ad

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टूटा 88 साल का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले के बीच दोनों ही टीमों के बीच चल रही टक्कर को देखने के लिए रिकॉर्ड तोड़ दर्शक इसका गवाह बने हैं। दर्शकों में इस मैच को देखने के लिए ऐसा क्रेज दिखा है कि इसके साथ ही 88 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है और एक नया कीर्तिमान स्थापित हो गया है।

Ad

एमसीजी में 5 दिन में पहुंचे 3,50,700 दर्शक

मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच को देखने के लिए हर दिन भारी भीड़ जुटी है और इसके साथ ही इस टेस्ट मैच के अंतिम दिन मैच देखने पहुंचे दर्शकों की संख्या के साथ ही इस मैच के 5 दिन में कुल 3,50,700 दर्शक जुटे। इसके साथ ही तमाम रिकॉर्ड टूट गए और एक नया रिकॉर्ड स्थापित हो गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट मैच ने 1936 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में जुटे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मेलबर्न के एमसीजी में खेले गए उस टेस्ट मैच में 3,50,584 दर्शकों का आंकड़ां दर्ज किया गया था। लेकिन वो रिकॉर्ड अब ध्वस्त हो चुका है।

इस टेस्ट मैच के सभी दिन मैदान में मैच देखने पहुंचे दर्शकों की बात करें तो पहले दिन यानी बॉक्सिंग डे के दिन 87, 242 दर्शक आए थे। दूसरे दिन 85,147 दर्शकों ने हिस्सा लिया। इसके बाद, तीसरे दिन 83,073 दर्शक मैच देखने आए थे। तो वहीं चौथे दिन दर्शकों की संख्या 43,867 रही और आज यानी इस मैच के 5वें और अंतिम दिन 51,371 दर्शक मैच देखने पहुंचे हैं। इस तरह कुल मिलाकर 3,50,700 दर्शक इस मैच में जुट गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications