ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद लिया गया बड़ा फैसला, अब इतने बजे से शुरू होगा मैच; जानें पूरी डिटेल

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 3rd Test Match: Day 1 - Source: Getty

India vs Australia brisbane test changes in remaining days: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ। पहले दिन केवल 13.2 ओवरों का ही खेल हो सका जिसके बाद मैच के बाकी बचे चार दिनों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब गाबा में चल रहे इस टेस्ट मैच के बाकी के चार दिन के खेलों की शुरुआत का समय बदल गया है। इसके साथ ही अब हर दिन फेंके जाने वाले निश्चित ओवरों की संख्या में भी बड़ा बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं कि क्या बदलाव हुए हैं।

Ad

गाबा टेस्ट के बचे हुए चार दिनों में हुए ये बदलाव

गाबा टेस्ट में दिन की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 पर होनी तय थी और पहले दिन का खेल इसी समय पर शुरू भी हुआ। हालांकि, अब बाकी के चार दिनों में खेल को आधा घंटे पहले शुरू किया जाएगा। इसका मतलब है कि गाबा टेस्ट के बाकी चार दिनों का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 5:20 पर ही हो जाएगी।

Ad

टेस्ट मैच के एक दिन में अधिकतम 90 ओवर की गेंदबाजी कराई जाती है, लेकिन जब किसी मैच में कोई दिन बारिश या किसी अन्य कारणों से खराब होता है या प्रभावित होता है तो दिन के ओवरों की संख्या में फेरबदल भी होते हैं। गाबा टेस्ट के लिए भी ऐसा ही हुआ है अब गाबा टेस्ट के बचे हुए चार दिनों में अधिकतम 90 की जगह अधिकतम 98 ओवर एक दिन में कराए जाएंगे।

अगले चार दिनों के लिए क्या है मौसम का हाल?

ब्रिस्बेन में अगले चार दिनों के मौसम की बात करें तो लगातार बारिश का ही अंदेशा लगाया गया है। हालांकि, दूसरे और तीसरे दिन फैंस को क्रिकेट देखने का मौका मिल सकता है। ये मौका पहले दिन से बेहतर हो सकता है, लेकिन पूरे टेस्ट में बारिश का खलल आता-जाता ही रहेगा। मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश का अधिक खलल होने की उम्मीद है।

कुल मिलाकर इस टेस्ट में निर्णय निकालने के लिए दोनों टीमों को काफी तेज क्रिकेट खेलनी होगी और इसकी उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है। अब देखना होगा कि इंद्रदेव कितनी मोहलत देते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications