IND vs AUS मैच में व्यूअरशिप को लेकर सामने आया जबरदस्त आंकड़ा, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले का टूटा रिकॉर्ड 

India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v Australia: Semi Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

IND vs AUS Match Viewership: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पटखनी दी। इस जीत की मदद से भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। फैंस ने इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर लुत्फ उठाया। इस मैच के दौरान व्यूअरशिप को लेकर भी एक नया रिकॉर्ड बन गया

Ad

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में JioHotstar ने बनाया व्यूअरशिप के मामले में रिकॉर्ड

इस महामुकाबले का इंतजार दुनियभर के दर्शकों को था। मैच में दोनों टीमों के बीच जिस तरह की टक्कर देखने को मिली, उससे हर क्रिकेट फैन का दिन बन गया। इस ऐतिहासिक मैच का देश-विदेश के दर्शकों ने लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म JioHotstar के जरिए खूब मजा उठाया। यही वजह रही कि व्यूअरशिप से जुड़ा एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई इस टक्कर का JioHotstar पर 66.9 करोड़ दर्शकों ने मजा लिया।

इसी के साथ JioHotstar ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछला रिकॉर्ड 60.2 करोड़ दर्शकों का था, जो कि इसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान बना था। इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारत के मैचों का प्रभाव पूरे वर्ल्ड पर पड़ता है।

Ad

बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दुबई की धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, तब तक दर्शकों की संख्या 18 करोड़ तक पहुंच चुकी थी। भारत के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरते ही फैंस का उत्साह बढ़ गया, जो 49वें ओवर में चरम पर पहुंच गया जब केएल राहुल ने छक्का लगाकर जीत सुनिश्चित की, जिसके बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। स्टीव स्मिथ एंड कंपनी ने पहले खेलते हुए 49.3 ओवरों में 264 रन बनाए थे। जवाबी पारी में भारत ने इस टारगेट को 11 गेंदें शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारत की ओर से इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications