IND vs AUS पर्थ टेस्ट के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी, पाकिस्तानी दिग्गज भी कमेंट्री करता आएगा नजर

पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_X/@cricketcomau)
पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_X/@cricketcomau)

Umpires and commentary panel in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होने वाली इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में होने जा रहा है। जिसकी सारी तैयारी हो चुकी है और दोनों ही टीमें भी पूरी तरह से तैयार हैं।

Ad

इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ के पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच को लेकर अंपायर्स और कमेन्ट्री पैनल की टीम भी गठित हो गई है। इस मैच के ऑफिशियल्स और हिंदी व अंग्रेजी कमेंटेटर्स की लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

Ad

हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री पैनल में शामिल हैं कई दिग्गज

कमेंटेटर्स के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनो ही टीमों के कई दिग्गजों को शामिल किया गया है। हिंदी कमेन्ट्री के लिए रवि शास्त्री के साथ ही पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम, चेतेश्वर पुजारा, सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, जतिन सप्रू के साथ ही दीप दास गुप्ता शामिल हैं।

तो वहीं अंग्रेजी कमेन्ट्री पैनल की लिस्ट में मैथ्यू हेडन, मार्क निकोल्स, मुरली विजय, रसेल अर्नोल्ड के अलावा हिंदी पैनल में शामिल रवि शास्त्री, वसीम अकरम और सुनील गावस्कर अंग्रेजी कमेन्ट्री में भी दिखेंगे। ये तमाम दिग्गज चेहरे इस पहले टेस्ट मैच के दौरान अपनी आवाज का जादू बिखेंगे।

इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है, जो इससे पहले 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे तक तो टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन अब वो टीम में नहीं लेकिन कमेन्ट्री टीम में जरूर शामिल किए गए हैं।

पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में ये होंगे अंपायर पैनल में शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाले इस पहल टेस्ट मैच में अंपायर्स के नाम पर मुहर लग गई है। इसके लिए ग्राउंड अंपायर्स के तौर पर रिचर्ड केटलब्रो और क्रिस गफ्फानी होंगे। इन दोनों दिग्गज अंपायर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट का जबरदस्त अनुभव है। मैदानी अंपायर्स के अलावा इनके सपोर्टिंग रोल में थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ होंगे जो डीआरएस जैसे बड़े फैसले करने की जिम्मेदारी उठाएंगे। तो वहीं चौथे अंपायर की भूमिका सैम नोगाज्स्की को दी गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications