India vs Australia Champions Trophy 2025 Semi-Final Scenario: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोचक सफर जारी है, जिसका कारवां अब सेमीफाइनल की रेस तक पहुंच रहा है। इस मेगा इवेंट के अब तक के मैचों में भारत और न्यूजीलैंड ने आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना ली है। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान, बांग्लादेश के साथ ही इंग्लैंड के सेमीफाइनल की उम्मीदें टूट गई हैं। अब फैंस को बेसब्री से टीम इंडिया के सेमीफाइनल का इंतजार है। जहां भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या अफगानिस्तान में से किसी से भी हो सकता है।आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फैंस को कंगारू टीम से उस हार का हिसाब चुकता करने का इंतजार है। लेकिन सबसे बड़ी बात कि सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आमना-सामना कैसे होगा? फैंस के इसी इंतजार को पूरा करने के लिए चलिए आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 पॉइंट्स जिससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है सेमीफाइनल मैच।3. दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड पर बड़ी जीतआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच शानदार अंदाज में अपने नाम किया। जिसके बाद अगला मैच ऑस्ट्रेलिया से बारिश के बीच धुल गया। जिससे अब वो 3 अंक लेकर अपने ग्रुप में नंबर-1 है। दक्षिण अफ्रीका को अब इस ग्रुप में नंबर-1 पर फिनिश करने के लिए इंग्लैंड को 1 मार्च को होने वाले मैच में हराना होगा। इस मैच में अगर दक्षिण अफ्रीका बड़े अंतर से जीतती है तो नंबर-1 पर रहेगी।2. ऑस्ट्रेलिया अगले मैच में अफगानिस्तान को हराएऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच को शानदार अंदाज में जीता। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका से होने वाला दूसरा मैच बारिश से रद्द हो गया। ऐसे में कंगारू टीम इस वक्त ग्रुप-बी में 3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 28 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान से खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दर्ज करनी होगी। जिससे वो सेमीफाइनल में एंट्री कर सके। हालांकि, उसके अंक और नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका से कम होने चाहिए नहीं तो कंगारू टीम पहले स्थान पर पहुंच जाएगी।1. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड पर हासिल करनी होगी जीतभारतीय क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जिसके बाद अब उन्हें अपना आखिरी लीग राउंड मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से दुबई में खेलना है। इस वक्त टीम इंडिया 2 मैच में 4 अंक लेकर +0.647 की नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है। अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हरा दें तो वो अपना ग्रुप-ए का सफर पहले नंबर पर खत्म करेगी और फिर सेमीफाइनल में ग्रुप बी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी।