रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वन-डे भारतीय टीम के लिए अच्छी सौगात लेकर नहीं आया। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 32 रन से सीरीज में अपनी उम्मीदें बनाए रखी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 313 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारतीय टीम उनपचासवें ओवर में 281 रन बनाकर आउट हो गई। इस समय पांच मैचों की सीरीज 2-1 पर है। दोनों टीमों के पास ट्रॉफी उठाने का मौका है।ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान खवाजा और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की तभी बड़े स्कोर का आभास हो गया था। खवाजा ने शतक जड़ा। टीम इंडिया के लिए अकेले विराट कोहली ने संघर्ष किया और 41वां वन-डे शतक जड़ा। उनके अलावा विजय शंकर ने 32 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी घरेलू दर्शकों के सामने कमाल नहीं दिखा पाए। भारतीय टीम इस मैच में पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आर्मी कैप में नजर आई। इस मैच से मिली धनराशि डिफेंस डिपार्टमेंट के फंड में जाएगी जिससे शहीद परिवारों को आर्थिक मदद दी जा सके। मैच के बाद ट्विटर पर कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, आइए आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं।41st ODI Century. Virat Kohli's Daily Schedule:👉Wake Up👉Eat👉Hit 50th Half-Century👉Revert it to 49 by converting it into a Century👉Sleep👉Repeat#INDvAUS #INDvsAUS #ViratKohli pic.twitter.com/zfsYzc9EsJ— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) March 8, 2019(विराट कोहली का हमेशा का काम है, उठो खाना खाओ, पचासवां अर्धशतक जड़ो, फिर इसे शतक में बदलो और वापस 49 पर लाकर छोड़ दो)Fans to Sir Jadeja when he doesn't win the game for India with bat #INDvAUS #Jadeja pic.twitter.com/FAi75rYVI4— Sachin | सचिन (@Subtle_Sachin) March 8, 2019This man scores centuries so often that his celebrations look boring these days ..41st ODI Century for the Run Machine! Good Going @imVkohli...#INDvAUS #ViratKohli— Kshitij Raja (@KshitijRaja7) March 8, 2019(विराट कोहली अक्सर शतक लगाते रहते हैं इसलिए जश्न बोरिंग लगता है)Kohlis routine...Get up. Shower.Hit a century.Go to sleep. .#Kohli #INDvsAUS3rdODI— Saiyami Kher (@SaiyamiKher) March 8, 2019(कोहली का रोज का काम, उठो, नहाओ, एक शतक लगाओ और आकर सो जाओ)It's high time to replace "Consistency" with "Virat" from all the dictionaries! 🙌@imVkohli @RCBTweets #Virat #KingKohli #RanchiODI #INDvsAUS3rdODI pic.twitter.com/1vz1BIJJM1— Vaibhavi shirdhankar (@vaibhaviis) March 8, 2019(शब्दकोष में निरन्तरता को विराट कोहली के नाम से बदलने का समय आ गया है)Jadeja becomes a hitter in Test Cricket and a Test batsman in ODI cricket— Gappistan Radio (@GappistanRadio) March 8, 2019(जडेजा टेस्ट क्रिकेट में हिटर बन गए हैं और वन-डे क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं)Virat Kohli should be given additional salary of Batting coach as well. He teaches the top order how to bat in every match, it's a different thing they fail to learn though. #INDvAUS #INDvsAUS— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) March 8, 2019(विराट कोहली को बल्लेबाजी कोच के रूप में अतिरिक्त सैलरी भी मिलनी चाहिए, वे टॉप ऑर्डर को सिखाते हैं कि हर मैच में कैसे बल्लेबाजी की जाती है)Jadeja , we thought you are an all rounder . Kuldeep is batting better than you 🤐 #INDvsAUS3rdODI— TellsPooja (@pooja_thatoi) March 8, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।