बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल! बढ़ सकता है जीत का इंतजार; जानें चेन्नई के मौसम का हाल 

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four - Source: Getty
भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है

India vs Bangladesh Test Day 4 Chennai weather forecast: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के शुरूआती तीन दिन के खेल के बाद, भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। बांग्लादेश ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन फिर टीम पिछड़ती चली गई। तीसरे दिन 515 के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश का स्कोर 158/4 था और उसे जीत के लिए अभी 357 रन की दरकार है। ऐसे में भारत को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए अब सिर्फ 6 विकेट ही चाहिए। हालांकि, इसमें मौसम का अहम रोल रहने वाला है, क्योंकि अगर बारिश ने दखलंदाजी की तो फिर मामला बिगड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि चेन्नई में रविवार (22 सितंबर) को मौसम कैसा रहने वाला है।

Ad

चेन्नई में बारिश की संभावना

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के दौरान बारिश का खलल अभी तक नहीं देखने को मिला है। तीसरे दिन के खेल से पहले रात में बारिश हुई थी लेकिन फिर दिन में किसी तरह की रुकावट नहीं हुई। हालांकि, मुकाबले के चौथे दिन भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि लगातार बारिश नहीं होगी लेकिन बीच-बीच में खलल पड़ सकता है। अगर काफी मात्रा में बारिश हो गई तो फिर ऑउटफील्ड गीली हो जाने पर चौथे दिन का खेल रद्द भी हो सकता है। Accuweather के मुताबिक, चेन्नई में सुबह 9 बजे के आसपास 51 प्रतिशत बारिश की संभावना है। हालांकि, जैसे-जैसे समय बढ़ेगा बारिश की संभावना का प्रतिशत भी कम होता जाएगा, क्योंकि दोपहर 1 बजे के बाद सिर्फ 20 प्रतिशत ही बारिश की संभावना है। ऐसे में अगर सुबह बारिश नहीं होती है तो फिर दिन का खेल सुचारु रूप से हो सकता है।

Ad

जीत के करीब टीम इंडिया

भारतीय टीम को चौथे दिन बांग्लादेश के सिर्फ 6 बल्लेबाजों को ही पवेलियन की राह दिखानी है और ऐसे में दिन का खेल होता है तो फिर जीत मिलना तय कहा जा सकता है। बांग्लादेश की दूसरी पारी में भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने अभी तक तीन विकेट हासिल किए हैं, जबकि एक सफलता जसप्रीत बुमराह को भी मिली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications