IND vs BAN मैच से पाकिस्तान का नाम हुआ गायब, पीसीबी ने ICC से की शिकायत; जानें क्या है पूरा मामला 

भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच (Photo Credit_Getty)
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच (Photo Credit: Getty)

India-Bangladesh Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोचक सफर शुरू हो चुका है। जहां अब मैचों का कारवां आगे की तरफ अग्रसर है। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वॉल्टेज जंग होने वाली है। इस मैच से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से बौखला गया है। जहां इसी बौखलाहट में पीसीबी ने आईसीसी को एक पत्र लिखकर शिकायत की है।

Ad

जी हां... आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान पाकिस्तान को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में एक बात से आपत्ति दिखी और उन्होंने इस बात को लेकर सीधे आईसीसी का दरवाजा खटखटाते हुए शिकायत दर्ज करायी है, जिसके बाद अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले टेंशन की सुगबुगाहट आने लगी है।

भारत-बांग्लादेश मैच में पाकिस्तान का लोगो गायब

दरअसल इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेला। दुबई में खेले गए इस मैच में ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर बाईं तरफ कोने में सिर्फ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ही लिखा था। वहां से मेजबान पाकिस्तान का नाम गायब था। पीसीबी को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। पीसीबी इसके साथ ही इस बात का आश्वासन चाहता है कि आगे के मैचों में ऐसा ना हो।

Ad

पीसीबी ने की आईसीसी से शिकायत

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक,

"माना जाता है कि PCB इस स्थिति से व्यथित है और उसने आश्वासन मांगा है कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। ICC की देखरेख में यूके स्थित सनसेट एंड वाइन द्वारा जारी लाइव फीड के ग्राफिक्स को पहले ही तैयार कर दिए गए थे। टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों के लोगो पर पाकिस्तान का नाम होने के कारण पीसीबी इस बात से सहमत नहीं है कि बांग्लादेश और भारत के बीच मैच में ये मुद्दा क्यों उठा।"

चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दौरान ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर पाकिस्तान का नाम मेंशन था। तो वहीं अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में भी लोगो के साथ पाकिस्तान का नाम मेंशन था। ऐसे में पीसीबी को इस बात से दिक्कत है कि भारत-बांग्लादेश मैच में पाकिस्तान का नाम गायब क्यों हुआ? वैसे आईसीसी ने बताया है कि ऐसा तकनीकी गड़बड़ से हुआ है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications