भारत और इंग्लैंड के बीच पहले T20I में बारिश डालेगी खलल? जानें कोलकाता के मौसम का हाल 

England Tour Of India : India Practice Session Ahead Of First T20 Match In Kolkata. - Source: Getty
England Tour Of India : India Practice Session Ahead Of First T20 Match In Kolkata. - Source: Getty

India vs England 1st T20I Kolkata Weather: भारत घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड की मेजबानी को तैयार है और दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने के लिए बेसब्र फैंस का इंतजार आज (22 जनवरी) खत्म हो जाएगा, क्योंकि इनके बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को होना है। इस मैच का वेन्यू कोलकाता है और ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया और इंग्लैंड की भिड़ंत होनी है। इनके बीच आखिरी बार मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था, जिसमें इंडिया ने जीत हासिल करते हुए इंग्लैंड को सेमीफाइनल से ही बाहर कर दिया था। हालांकि, इंग्लिश टीम अब ब्रेंडन मैकलम की कोचिंग में नई शुरुआत करने को देखेगी।

Ad

कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान काफी ऐतिहासिक है और यहां से टीम इंडिया की ढेर सारी यादें जुड़ी हुई हैं। ऐसे में फैंस इस मैदान पर एक बार फिर से भारत को खेलते देखने के लिए उत्साहित हैं। हालांकि, इस मैच के दौरान मौसम के कारण मजा किरकिरा होगा या नहीं, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।

कोलकाता में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल?

भारत और इंग्लैंड के बीच आज होने वाले मैच के लिहाज से फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि कोलकाता में बारिश की संभावना बिलकुल भी नहीं है। मौसम काफी अच्छा रहेगा और इससे मैच में रुकावट नहीं होगी। Accuweather के अनुसार, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। हालांकि ओस का प्रभाव जरूर रहेगा जिसके कारण टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकता है ताकि बाद में बल्लेबाजी आसान हो जाए।

कोलकाता में कैसा है टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड?

ईडन गार्डन्स, कोलकाता में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है। भारत ने इस मैदान पर अपना पहला मैच साल 2011 में खेला था और तब से लेकर अब तक टीम 7 मैच खेल चुकी है। इन दौरान टीम इंडिया को 6 में जीत हासिल हुई है, जबकि उसे सिर्फ 1 में ही हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ भी भारत इस वेन्यू पर अपने अच्छे रिकॉर्ड को जारी रखने के प्रयास से उतरेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications