IND vs ENG: भारत ने फिर गंवाया टॉस, प्लेइंग 11 में हुए दो बड़े बदलाव; धाकड़ गेंदबाज को मिला डेब्यू का मौका 

India v England - 1st ODI - Source: Getty
India v England - 1st ODI - Source: Getty

India vs England 2nd ODI Toss and Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का रोमांच जारी है। आज इस सीरीज का दूसरा वनडे हो रहा है और यह मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एक बार फिर से पहले बल्लेबाजी चुनी है। इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव हैं। टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव की जगह विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है। वरुण अपना डेब्यू कर रहे हैं।

Ad

टॉस जीतकर जोस बटलर ने कहा कि हम आज पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लंबे समय तक बेहतर खेलेंगे और उम्मीद है कि आज का दिन अच्छा रहेगा। दोनों खिलाड़ियों ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की, रन-आउट ने उन्हें फिर से गति प्रदान की। विकेट के बारे में बटलर ने कहा कि सूखी लग रही है और काली मिट्टी से बनी लगती है। अपनी प्लेइंग 11 के बारे में जानकारी देते हुए इंग्लिश कप्तान ने कहा कि मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन आए हैं। इंग्लैंड ने पिछले मैच में खेलने वाले जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद और जैकब बेथल को ड्रॉप किया है।

रोहित शर्मा ने टॉस के समय क्या कहा?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन था। यह मुझे पसंद आया। कुछ समय के लिए मैदान पर न होने के बावजूद ऊर्जा बहुत अच्छी थी। दो विकेट खोने के बाद इसे देखना शानदार था। श्रेयस इस इरादे और दृष्टिकोण पर गर्व करते हैं और शुभमन और अक्षर के योगदान को भी नहीं भूलना चाहिए। काली मिट्टी की पिच, निश्चित नहीं। शायद धीमी खेलें, यही मेरी अपेक्षा है। रोहित ने बताया कि यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव को विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती ने रिप्लेस किया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications