IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे T20I में बारिश बनेगी विलेन? जानें चेन्नई में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल 

England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

IND vs ENG 2nd T20I Chennai Weather Update: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम का जलवा जारी है और उसने पांच मैचों की सीरीज का इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार आगाज किया। कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच आज यानी 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है। भारत ने पहले मैच में सभी विभाग में उम्दा प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया था। वहीं इंग्लैंड की टीम ना तो बल्ले से और ना ही गेंदबाजी में कुछ खास कमाल दिखा पाई थी।

Ad

इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय टीम के स्पिनरों के जाल में फंस गए थे। कप्तान जोस बटलर को छोड़कर अन्य किसी को क्रीज पर ज्यादा देर टिकने का मौका टीम इंडिया के गेंदबाजों ने नहीं दिया। वहीं बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी ने भारत के लिए लक्ष्य को हासिल करना आसान कर दिया। चेन्नई में भी इंग्लैंड के लिए मामला आसान नहीं होगा। आइए मैच से पहले जानते हैं कि मौसम का हाल कैसा रहने वाला है और बारिश का खलल देखने को मिलेगा या नहीं।

Ad

चेन्नई के मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के दौरान बारिश से कोई बाधा आने की संभावना नहीं है। चेन्नई में 25 जनवरी को मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रह सकता है, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। 20 ओवर के मुकाबले के दौरान चापेउक में हवा की गति लगभग 13-17 किमी प्रति घंटे होने की उम्मीद है। आर्द्रता 70-83 प्रतिशत के आसपास रहेगी।

पिच से स्पिनर्स को मिल सकती है मदद

चेन्नई में साल 2018 के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। वहीं यहां पर आईपीएल के मैच अक्सर होते रहते हैं। आमतौर पर इस मैदान में स्पिनर्स हावी होते हैं लेकिन नई गेंद से पेसर्स को भी मदद मिलती है। हालांकि, स्पिनर्स का प्रभाव एक बार फिर देखने को मिल सकता है और अगर ऐसा हुआ तो इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications