IND vs ENG : अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे मैच में बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा? जानिए कैसा रह सकता है मौसम

India v Australia: Final - ICC Men
अहमदाबाद में मैच वाले दिन मौसम रहेगा साफ

IND vs ENG Ahmedabad Weather Forecast : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में वो इस मुकाबले में अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे। अभी तक जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है, उन्हें इस मैच में खिलाया जा सकता है। ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी तीसरे वनडे मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Ad

इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि जाते-जाते सीरीज के आखिरी मुकाबले में जरूर जीत हासिल की जाए। अगर वो 3-0 से सीरीज हार जाते हैं तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके लिए बड़ा झटका होगा। इससे खिलाड़ियों के मनोबल पर असर पड़ सकता है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम अपनी पूरी ताकत इस मैच को जीतने के लिए लगा देगी और हमें एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

अहमदाबाद में 12 फरवरी को मौसम पूरी तरह से रहेगा साफ

तीसरे वनडे मैच से पहले हर एक फैन के मन में मौसम को लेकर भी सवाल होगा। अहमदाबाद में 12 फरवरी को किस तरह का मौसम रहने वाला है, हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है। फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि अहमदाबाद में बुधवार 12 फरवरी को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और बारिश का कोई भी अनुमान नहीं है। दिन में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है लेकिन रात में यह काफी कम हो सकता है। पूरे मैच के दौरान मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। इसका मतलब यह कि फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होने वाली हैं। इंग्लैंड क टीम पाकिस्तान जाएगी और टीम इंडिया दुबई के लिए रवाना होगी। खबरों के मुताबिक भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई के लिए उड़ान भर सकती है। टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications