IND vs ENG: अहमदाबाद में बल्लेबाजों की होगी मौज या फिर गेंदबाज बरपाएंगे कहर, टॉस जीतकर पहले क्या करना रहेगा फायदेमंद; जानें सबकुछ 

India Nets Session - ICC Men
India Nets Session - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

IND vs ENG, Ahmedabad pitch report: भारतीय टीम अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली और और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली जा रही इस वनडे सीरीज के 2 मैच हो चुके हैं और इन दोनों को ही भारत ने अपने नाम करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अब भारत की नजर तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करने पर होगी, वहीं इंग्लैंड का प्रयास खुद का सूपड़ा साफ होने से बचाने का होगा। तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों ही टीमें वहां पहुंच चुकी हैं।

Ad

भारतीय टीम इस मैदान पर लगभग डेढ़ साल बाद कोई वनडे मैच खेलती नजर आएगी। आखिरी बार टीम इंडिया का दिल इसी मैदान पर बुरी तरह टूटा था, जब उसे ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल में धूल चटाकर खिताब पर कब्जा जमाया था। उस हार से भारत को तगड़ा झटका लगा था। हालांकि, अब टीम इंडिया यहां पर नई शुरुआत करना चाहेगी। चलिए जानते हैं इस मैदान की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है और टॉस जीतने के बाद, कप्तान को क्या करना चाहिए।

Ad

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का कैसा होगा मिजाज?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को आमतौर पर धीमी माना जाता है और यहां पर स्पिन गेंदबाजों का प्रभाव देखने को मिलता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से पिच में बदलाव के कारण बल्लेबाजों की भी मौज हुई है और इसी वजह से कुछ हाई स्कोरिंग मैच भी हुए हैं। शुरूआती ओवरों में उछाल के कारण तेज गेंदबाज भी अपना दमखम दिखा सकते हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी, क्या करना रहेगा फायदेमंद

अहमदाबाद में खेले गए वनडे मैचों पर नजर डालें तो अभी तक यहां 36 मैच हुए हैं, जिसमें से 19 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 17 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिली है। ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम हो सकती है और कप्तान को सोचसमझ कर फैसला लेना होगा। इस वेन्यू पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 237 रन हैं, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 208 है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications