भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा पुणे का मौसम 

India Cricket - Source: Getty
टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के दौरान

IND vs ENG 4th T20I: वर्तमान में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई हुई है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच जारी है। इस सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से आसान जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरा मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल करने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन अंत में टीम इंडिया ने बाजी मार ली थी। राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 26 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में शानदार वापसी की है।

Ad

भारत और इंग्लैंड के बीच अब चौथा टी20 मैच 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वेन्यू पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी मैच जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जिसमें मेजबानों को हार झेलनी पड़ी थी। इस मैदान पर ओवरऑल भारतीय टीम ने 4 टी20 मैच खेले हैं और 3 में जीत का स्वाद चखा है।

चौथे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड के लिए ये मैच भी करो या मरो वाला होगा, अगर वो मैच हारती है तो उसके हाथ से सीरीज भी चली जाएगी। ऐसे में इस मैच के दौरान मौसम पर भी सभी की नजर रहेगी। चलिए आपको बताते हैं कि 31 जनवरी को पुणे में मौसम का हाल कैसा रहेगा।

Ad

मैच के दौरान बारिश होने की संभावना ना के बराबर

पुणे के मौसम को लेकर फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 31 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे मुकाबले में बारिश विलेन नहीं बनेगी। मौसम के पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। हवाएं 13 किमी/घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। वहीं, नमी के 37 फीसदी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications