IND vs ENG 4th Test Day 5 Manchester Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि ऐसे जीतकर इंग्लैंड सीरीज में 3-1 की बढ़त बना सकता है, जबकि भारत के पास जीत हासिल करने का तो नहीं लेकिन मैच को ड्रॉ करते हुए सीरीज को निर्णायक मैच तक बचाने का मौका है। चौथे दिन इंग्लैंड ने जब 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी और फिर भारत ने 0 के स्कोर पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे तो लग रहा था कि अब टीम इंडिया की हालत खराब होने वाली है लेकिन फिर फिर आखिरी दो सेशन में इंग्लैंड को सफलता नहीं मिली। इसी वजह से मैच में ड्रॉ का भी रास्ता खुला गया है। भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल (87*) और शुभमन गिल (78*) ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने दो सत्र डटकर बल्लेबाजी की और दिन का खेल नाबाद रहकर समाप्त किया। इसी वजह से स्टंप्स तक भारत ने 174/2 का स्कोर बना लिया था। इंग्लैंड के स्कोर से टीम इंडिया अभी भी 137 रन पीछे है। ऐसे में इन दोनों की पांचवें दिन भी अहम भूमिका होगी। वहीं मौसम का क्या हाल रहने वाला है, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।मैनचेस्टर में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?बीबीसी वेदर के अनुसार, टेस्ट के पांचवें दिन बारिश की प्रबल संभावना है। हल्की बारिश और हवा चलती। दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हालांकि, इंग्लैंड के मौसम के बारे में कुछ भी सही कह पाना मुश्किल ही है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि बारिश का दखल चौथे टेस्ट के पांचवें दिन देखने को मिलता है या नहीं। वहीं भारत का प्रयास रहेगा कि बारिश की मदद के बिना ही मुकाबले को बचाने में कामयाबी मिल जाए। हालांकि, इसके लिए केएल राहुल-शुभमन गिल की जोड़ी के साथ-साथ बाकी बल्लेबाजों को भी अच्छा करना होगा।