IND vs ENG 5th Test Oval Day 2: ओवल में खेला जा रहा भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट काफी रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां से दोनों ही टीमों के पास अभी जीत का मौका है। दूसरे दिन का खेल काफी एक्शन भरा रहा, गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को ज्यादा मौका नहीं दिया और कुल 15 विकेट झटके। शुक्रवार को भारत की पहली पारी आधे घंटे ही टिक पाई और 224 के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने 247 का स्कोर बनाया और 23 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में खेल समाप्त होने के समय तक भारत ने 75/2 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 52 रनों की हो गई है।गस एटकिंसन के सामने भारतीय लोअर ऑर्डर हुआ ढेर204/6 के स्कोर से दूसरे दिन आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को 218 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। अर्धशतक बनाकर सुर्खियां बटोरने वाले करुण नायर ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 57 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। इसके बाद, गस एटकिंसन का कहर देखने को मिला। उन्होंने सबसे पहले वाशिंगटन सुंदर (26) को आउट किया और फिर मोहम्मद सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा को आउट कर भारतीय पारी पर विराम लगा दिया। इस तरह भारत ने अपने आखिरी 4 विकेट सिर्फ 6 रन पर ही गंवा दिए। भारतीय पारी में एटकिंसन ने पंजा खोला और टंग ने तीन विकेट चटकाए।बेन डकेट-जैक क्रॉली की ताबड़तोड़ शुरुआत का इंग्लिश टीम नहीं उठा पाई फायदाजवाबी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड टीम को जैक क्रॉली और बेन डकेट की ओपनिंग जोड़ी ने 12.5 ओवर में 92 रन जोड़कर ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। डकेट 38 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद ही विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। दूसरे सत्र में क्रॉली भी 64 रन बनाकर चलते बने। कप्तान ओली पोप ने 22 और जो रूट ने 29 रनों का योगदान दिया। इसके बाद, हैरी ब्रूक (53) के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और इंग्लैंड की पारी 51.2 ओवर में सिमट गई। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट झटके।यशस्वी जायसवाल ने दिलाई भारत को अच्छी शुरुआतदूसरी पारी में भारत को यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर 46 रनों की शुरुआत दिलाई। राहुल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, साई सुदर्शन भी 11 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, जायसवाल एक छोर से रन बनाते रहे और दिन का खेल खत्म होने से पहले अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। यशस्वी 51 और नाईटवॉचमैन आकाशदीप 4 रन बनाकर नाबाद हैं।