IND vs ENG 5th Test Oval Day 4 Play Recap: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला जा रहा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मैच के चौथे दिन पहले इंग्लिश बल्लेबाजों का कमाल देखने को मिला लेकिन फिर आखिरी के घंटे में भारतीय तेज गेंदबाजों ने पकड़ मजबूत की। इसी वजह से पांचवें दिन नतीजा कुछ भी हो सकता है। 374 के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 339/6 का स्कोर बना लिया था। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन बनाने हैं और उसके पास 4 विकेट हैं। क्रिस वोक्स चोटिल हैं लेकिन वह बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।इंग्लैंड ने चौथे दिन अपनी पारी की शुरुआत 50/1 के स्कोर के साथ की लेकिन जल्द ही उसे दूसरा झटका लग गया। अर्धशतक पूरा करने के बाद, बेन डकेट 54 रन बनाकर 23वें ओवर में चलते बने। कुछ देर बाद कप्तान ओली पोप भी आउट हो गए, उनके बल्ले से 27 रनों की पारी आई। पहले सत्र में ही दो विकेट मिलने से भारत की पकड़ मजबूत नजर आ रही थी लेकिन फिर कहानी एकदम पलट गई और इसकी बड़ी वजह से मोहम्मद सिराज की गलती भी रही, जिन्होंने हैरी ब्रूक को 19 के निजी स्कोर पर जीवनदान दे दिया।हैरी ब्रूक और जो रूट के आतंक के बाद, भारतीय गेंदबाजों ने की वापसी जीवनदान का फायदा उठाते हुए ब्रूक ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरे और उनका साथ रूट ने भी बखूबी दिया। इन दोनों ने देखते ही देखते इंग्लैंड के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम एकतरफा जीत हासिल कर लेगी लेकिन फिर चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी का अंत हुआ। ब्रूक शतक पूरा करने के बाद 98 गेंदों में 111 रन बनाकर आउट हो गए। जैकब बेथल बड़े शॉट के प्रयास में बोल्ड हो गए, उन्होंने सिर्फ 5 रन का योगदान दिया। रूट ने अपने करियर का 39वां टेस्ट शतक जड़ा लेकिन फिर 105 के निजी स्कोर पर वह भी पवेलियन लौट गए। खेल खत्म होने के समय जेमी स्मिथ 2 रन और जेमी ओवरटन खाता खोले बिना नाबाद थे। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने अभी तक सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं।