IND vs ENG Oval Test Day 1: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज का पांचवां व आखिरी टेस्ट गुरुवार, 31 जुलाई से ओवल में शुरू हुआ। मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण कई बार रोकना पड़ा और इसी वजह से सिर्फ 64 ओवर का खेल ही हो पाया, जिसमें भारत ने 204/6 का स्कोर बनाया। एक समय भारत ने 153 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन फिर करुण नायर ने अपना कमाल दिखाया और लगभग 9 साल बाद अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम की लाज बचाई।टॉप ऑर्डर में नहीं खेल पाया कोई भी बड़ी पारीइस सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का टॉस हारने का सिलसिला ओवल में भी जारी रहा और उन्हें लगातार पांचवीं बार निराशा झेलनी पड़ी। इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शुरुआत से ही यह सही साबित होता दिखा। भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 2 रन बनाकर चौथे ही ओवर में गस एटकिंसन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। इंग्लैंड को यह सफलता डीआरएस की मदद से मिली। केएल राहुल ने काफी अच्छी तरीके से नई गेंद का सामना किया लेकिन फिर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद स्टंप्स से जा टकराई और वह 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुभमन (21) ने कुछ अच्छे शॉट खेले और लय में होने के संकेत दिए लेकिन एक सिंगल चुराने के प्रयास में वह रन आउट हो गए। साई सुदर्शन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उन्हें जोश टंग ने एक खूबसूरत गेंद पर चलता किया और उनकी पारी 38 के निजी स्कोर पर समाप्त हो गई।जडेजा और जुरेल के आउट होने के बाद, करुण ने दिखाई क्लासरवींद्र जडेजा अपनी पिछले मैच वाली लय को कायम नहीं रख पाए और 9 रन बनाकर चलते बने। ध्रुव जुरेल भी 19 रन बनाकर 153 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हो गए। यहां से करुण नायर के साथ वाशिंगटन सुंदर ने जिम्मेदारी उठाई। दोनों ने मिलकर इंग्लिश गेंदबाजों को सफल नहीं होने दिया और दिन के अंत तक टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। करुण ने अर्धशतक पूरा किया और 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं सुंदर भी 19 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी हो गई है। इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन और जोश टंग ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए।आपको बता दें कि दूसरे दिन भारत का प्रयास कम से कम 300 के स्कोर के करीब पहुंचने का होगा। वहीं इंग्लैंड की टीम जल्द से जल्द टीम इंडिया के शेष विकेट लेना चाहेगी। हालांकि, उसे क्रिस वोक्स की सेवा नहीं मिलेगी जो चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं।