IND vs ENG: ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश डालेगी खलल? जानें मौसम का ताजा अपडेट

England v India - 5th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

IND vs ENG Oval Test Day 3 Weather Update: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पांच मैचों की सीरीज का पांचवां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। तीसरे दिन का खेल काफी हद तक यह साफ कर देगा कि मैच किस टीम के पक्ष में जाने वाला है। दूसरे दिन के खेल में 15 विकेट गिरे और सिर्फ दो बल्लेबाज ही अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। भारत की पहली पारी 224 पर सिमट गई, जवाब में इंग्लैंड अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 247 रन बनाकर सिर्फ 23 रन की ही बढ़त हासिल कर पाया। अपनी दूसरी पारी में भारत ने खेल समाप्त होने तक 75/2 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 52 रन की हो गई है। यशस्वी जायसवाल अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं।

Ad

तीसरे दिन भारत का प्रयास अपनी लीड को बड़ा करने का होगा ताकि इंग्लैंड को मुश्किल लक्ष्य दे सके। हालांकि, इसके लिए मौसम का साथ मिलना भी जरूरी है, क्योंकि अभी तक बारिश का खलल कई बार देखने को मिल चुका है। ओवल टेस्ट के पहले दिन कई बार बारिश आई और इसी वजह से सिर्फ 64 ओवर का ही खेल हो पाया। वहीं दूसरे दिन भी बारिश का खलल देखने को मिला लेकिन पहले दिन की तुलना में खेल उतना प्रभावित नहीं हुआ। ऐसे में आइए जानते हैं कि लंदन में आज का मौसम कैसा होने वाला है।

Ad

ओवल टेस्ट के तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट का तीसरा दिन फैंस के लिए बिना रुकावट वाला हो सकता है, क्योंकि आज मौसम अच्छा रहने की उम्मीद है और बारिश की संभावना बेहद कम है। उम्मीद है कि अच्छी धूप निकलेगी और हल्की हवा चलेगी। इससे भारतीय बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में आसानी हो सकती है। बीबीसी वेदर के पूर्वानुमान के अनुसार, तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा, लेकिन कल बारिश होने की संभावना न के बराबर है। सुबह धूप खिली रहेगी, दिन चढ़ने के साथ कुछ बादल छा सकते हैं। बाद में, शाम को तीसरे सत्र के दौरान धूप पूरी तरह से निकलने का अनुमान है। ऐसे में तीसरे दिन का खेल बिना किसी रुकावट के देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications