IND vs ENG : बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा? जानिए कैसा रहेगा पहले वनडे के दौरान नागपुर का मौसम

India v Australia - 1st Test: Day 3 - Source: Getty
नागपुर के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट

India vs England Nagpur Weather Update : भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला गुरुवार को नागपुर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस वक्त नागपुर में मौजूद हैं और अपनी-अपनी तैयारियों में बिजी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है। इसी वजह से हर एक टीम इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। प्लेइंग इलेवन में ज्यादातर खिलाड़ी वही खेल सकते हैं जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलने की उम्मीद है।

Ad

भारतीय टीम में विराट कोहली समेत कई सारे दिग्गज खिलाड़ी वापस आ रहे हैं। अगर बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के पास भी जो रूट, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड जैसे जबरदस्त प्लेयर हैं। ऐसे में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

नागपुर में कैसा रहेगा 6 फरवरी को मौसम?

फैंस यही चाहेंगे कि उन्हें पूरा मैच देखने को मिले और बारिश मैच का मजा किरकिरा ना करे। ऐसे में जानते हैं कि 6 फरवरी को नागपुर का मौसम कैसा रहने वाला है। अगर बात करें तो इस दिन नागपुर में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। क्रिकेट के लिए जिस तरह का मौसम चाहिए होता है, वैसा ही मौसम यहां पर रहेगा। तापमान 31 डिग्री तक रह सकता है और बारिश के आसार बिल्कुल भी नहीं हैं। ऐसे में एक चीज तो तय है कि पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा और मौसम की मार इस वनडे पर नहीं पड़ेगी।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4-1 के अंतर से हराया था। उसी तरह का परफॉर्मेंस वो इस सीरीज में भी करना चाहेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर हर किसी की निगाह रहेगी कि ये प्लेयर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। पिछले काफी दिनों से ये दोनों ही दिग्गज उतने अच्छे लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications