India vs England T20 and ODI Series Schedule : भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो चुका है। टीम इंडिया के लिए यह दौरा काफी निराशाजनक साबित हुआ और भारत को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अब सबकुछ भुलाकर आगे बढ़ने की बारी है। टीम इंडिया अब लंबे समय के बाद लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में खेलती हुई नजर आएगी। इंग्लैंड की टीम इसी महीने भारत का दौरा करने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन होगा।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन होगा। भारतीय टीम के लिए टी20 सीरीज के तो उतने मायने नहीं हैं लेकिन वनडे सीरीज की अहमियत काफी ज्यादा है। इसकी वजह यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास आखिरी मौका होगा कि वो इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों का आंकलन कर सकें। ऐसे में इस सीरीज में वही खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, जिनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होना है।भारत और इंग्लैंड के बीच लिमिटेड ओवर्स सीरीज का पूरा शेड्यूलहम आपको बताते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल क्या है।टी20 सीरीज का शेड्यूल 22 जनवरी - पहला टी20, कोलकाता25 जनवरी - दूसरा टी20, चेन्नई28 जनवरी - तीसरा टी20, राजकोट31 जनवरी - चौथा टी20, पुणे2 फरवरी - पांचवां टी20, मुंबईवनडे सीरीज का शेड्यूल6 फरवरी - पहला वनडे, नागपुर9 फरवरी - दूसरा वनडे, कटक12 फरवरी - तीसरा वनडे, अहमदाबादआपको बता दें कि वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर काफी निगाहें होंगी कि ये खिलाड़ी किस तरह का खेल दिखाते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 से संन्यास ले चुके हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इनका परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा था। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी किस तरह से परफॉर्म करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों पर काफी दारोमदार रहेगा।