भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने इंग्लैंड (England Team) के खिलाफ खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन बड़ा कारनामा किया। इशांत शर्मा ने डेन लॉरेंस का विकेट लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। इशांत शर्मा ने यह कारनामा अपने 98वें टेस्ट में किया है।आपको बता दें कि इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले, कपिल देव, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन और जहीर खान के बाद छठे गेंदबाज बने हैं और ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज।इशांत शर्मा के इस बड़े कारनामे को लेकर ट्विटर पर क्रिकेट जगत की भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। आइए नजर डालते हैं किसने क्या कहा:Congratulations on an amazing achievement @ImIshant bro 👏 You’re in fantastic company. A testament to your exceptional hard work and dedication 🙌 https://t.co/gUzuLSNdX3— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 8, 2021(इशांत शर्मा भाई इस शानदार उपलब्धि के लिए आपको बधाई। आप एक शानदार कंपनी में आ गए हैं और यह आपकी मेहनत और जज्बे को दिखाता है।)Sabash Lambu @ImIshant wish you many more wickets #300— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 8, 2021(शाबाश इशांत शर्मा, आप और भी ज्यादा विकेट लीजिए)Congratulations on 300 test wickets to the workhorse of Indian cricket @ImIshant 👏👏 #INDvsENG pic.twitter.com/HuBLIOSK84— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 8, 2021(भारतीय क्रिकेट के वर्कहॉर्स को 300 टेस्ट विकेट के लिए बधाई)He never gives up, he never complains, he never lacks in intensity. Ishant Sharma is India's most unassuming, unsung champion. Please stand up and applaud his 300 Test wickets. Nation needs to acknowledge and salute this soldier— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 8, 2021(इशांत शर्मा कभी हार नहीं माने, कभी शिकायत नहीं करते और न ही उनका जज्बा कम होता है। इशांत शर्मा भारत के सबसे अनसंग चैंपियन हैं और सभी को 300 विकेट के लिए उन्हें एपलॉड करना चाहिए। पूरे देश को अपने सोल्जर को सलाम करना चाहिए।)Well done @ImIshant on your big achievement of taking 300 test wickets. You have been a silent hero for our team India.— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 8, 2021(इशांत शर्मा आपको 300 टेस्ट विकेट लेने के लिए बधाई, आप टीम इंडिया के लिए साइलंट हीरो हैं)What an achievement @ImIshant Congratulations on becoming the third Indian pacer to reach the 300-wicket milestone in Tests. Always admired your work ethic and commitment towards the game especially this format. And you thoroughly deserve this rich reward. #INDvsENG pic.twitter.com/kWwCN0zN47— VVS Laxman (@VVSLaxman281) February 8, 2021(शानदार उपलब्धि के लिए इशांत शर्मा को बधाई और टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले वो तीसरे तेज गेंदबाज बने हैं। हमेशा ही आपको अपने एथिक्स और कमिटमेंट पर भरोसा दिखाना चाहिए, आप यह रिवॉर्ड बिल्कुल डिजर्व करते हैं।)Congratulations @ImIshant for 300 Test wickets. Only the Third Indian pacer to do so. #hardworkpaysoff #INDvsENG— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) February 8, 2021(300 टेस्ट विकेट के लिए इशांत शर्मा बधाई। ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे ही तेज गेंदबाज बने हैं।)Congratulations @ImIshant on reaching the milestone of 300 Test wickets! ⚾A proper Workhorse! 🏏#INDvsENG #IshantSharma #TestCricket pic.twitter.com/vlb3UhYd0p— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) February 8, 2021(इशांत शर्मा 300 टेस्ट विकेट के लिए बधाई।)