IND vs NZ Bengaluru Weather Update : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरू में है। हालांकि बारिश की वजह से पहले दिन का खेल बिल्कुल भी नहीं हो पाया। यहां तक कि बरसात की वजह से टॉस तक नहीं हो सका। ऐसे में फैंस के मन में सवाल यह है कि गुरुवार को मौसम कैसा रह सकता है। क्या बारिश लगातार खलल डालेगी या फिर मैच देखने को मिलेगा। पहले दिन खेल नहीं हो पाने की वजह से टाइमिंग में भी थोड़ा बदलाव किया गया है।बेंगलुरू में गुरूवार को मौसम रह सकता है साफअगर बेंगलुरू के मौसम की बात करें तो गुरुवार 17 अक्टूबर को बरसात की संभावना नहीं है। Accuweather के मुताबिक सिर्फ 10 प्रतिशत तक ही बरसात की संभावना है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर मौसम साफ रहा तो फिर गुरुवार को पूरे दिन का खेल देखने को मिल सकता है। गुरूवार को बारिश की संभावना नहीं है और धूप खिली रह सकती है।दूसरे दिन की सेशन टाइमिंग में किया गया बदलाववहीं पहले दिन बिल्कुल भी खेल नहीं हो पाया। ऐसे में इसकी भरपाई करने के लिए सेशन में भी बदलाव किया गया है। पहला सेशन सुबह 9:15 बजे से शुरू होकर दोपहर 11:30 बजे तक चलेगा। वहीं दूसरा सेशन 12:10 से स्टार्ट होकर दोपहर 14:25 मिनट तक चलेगा। जबकि तीसरा और आखिरी सेशन 14:45 से स्टार्ट होकर शाम 16:45 तक चलेगा।अभी तक टॉस नहीं हो पाया है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरती है। पहले संभावना जताई गई थी कि तीन तेज गेंदबाजों के साथ टीम उतर सकती है, क्योंकि ओवरकास्ट कंडीशंस है। ऐसे में आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को खिलाया जा सकता है। वहीं रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन स्पिन डिपार्टमेंट में खेल सकते हैं। अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया यही चाहेगी कि जल्द से जल्द खेल स्टार्ट हो और वो बेहतर प्रदर्शन करके मुकाबला अपने नाम करें।