न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी20 में भारत को 80 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 139 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट को 43 गेंदों में 84 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।भारतीय टीम की इस करारी शिकस्त पर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:एक यूजर ने महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि अगर दूसरे छोर से विकेट गिर रहे हों तो अकेला खिलाड़ी कुछ नहीं कर सकता है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि टीम चयन में काफी गलतियां हुईं और बल्लेबाजी क्रम भी सही नहीं था।Well Played #Dhoni, but can't do anything if wickets keep falling from other side. I think the team selection was wrong nd In the batting order too there was a mistake. #NZvIND pic.twitter.com/lF9ZnkZPO2— Natin Singh (@natinsingh7) February 6, 2019वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि एम एस धोनी 19वें ओवर में भी गेंद को सही तरीके से हिट नहीं कर पा रहे थे। उन्हें टी20 टीम में नहीं चुना जाना चाहिए था। उनके टीम में होने से टीम का संतुलन सही नहीं बैठता है।MS Dhoni couldn''t hit ball properly even in 19th over when he has only option left to hit the ball, then why we pick him again in T20I ? His presence make team unbalance ! #NZvIND— Bhupesh Dave (@Bhupesh_live) February 6, 2019एक यूजर ने कुछ इस तरह भारतीय टीम की हार पर प्रतिक्रिया दी:Indian team for today's match Expectation Reality #NZvIND #TeamIndia pic.twitter.com/vdSJ0YyzCF— The Weird World (@TWW_Tweets) February 6, 2019एक यूजर ने लिखा कि न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारतीय स्पिनरों से ज्यादा अच्छी गेंदबाजी की जोकि अविश्विसनीय है:#NewZealand spinners have fared better than Indian Spinners. Unbelievable. #INDvNzl #INDvNZ #NZvIND #NZvsIND #Cricket— Adarsh Agarwal (@adi_1323) February 6, 2019एक यूजर ने लिखा कि टिम साइफर्ट ने आज अपनी बल्लेबाजी से ब्रेंडन मैकलम की याद दिला दी। उन्होंने कुछ एक मौकों पर ठीक उसी तरह शॉट्स लगाए जिस तरह मैकलम लगाते थे। वहीं उन्होंने कॉलिन मुनरो की झलक भी दिखाई।TIM Seifert looked similar to Brendon McCullum today! At some points he replicted the same bazz that used to open from New Zealand! At some switching shots replicted Colin Munro too ! @Bazmccullum #NZvIND— The Dreamer ✌ (@CzanB) February 6, 2019एक यूजर ने लिखा कि न्यूजीलैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि भारतीय टीम अगले मैच में वापसी करेगी।well pyaled nz like winner. one sided winhope india will come back in next match #NZvIND— KUMAR SANtosh{s.ydv} (@psantosh943) February 6, 2019एक यूजर ने भारतीय टीम की हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि हम सिर्फ खराब गेंदबाजी की वजह से हारे।We lost because of wayward bowling and nothing else. #NZvIND— @@@@ (@anonymousguy194) February 6, 2019Get Cricket News In Hindi Here