25 साल पहले जब ICC टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़े थे भारत और न्यूजीलैंड, जानें क्या हुआ था मैच का हाल

भारत और न्यूजीलैंड टीमें (Photo Credit_Getty)
भारत और न्यूजीलैंड टीमें (Photo Credit: Getty)

India-New Zealand ICC Knockout 2000 Final Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की खिताबी टक्कर के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड तैयार है। 9 मार्च को दुबई में होने वाले इस हाई वोल्टेज मैच में दोनों ही टीमें करीब 25 साल के बाद आईसीसी वनडे इवेंट के फाइनल में एक-दूसरे से टक्कर लेंगी। इस बार दोनों ही टीमें काफी मजबूत दिख रही हैं और बाजी मार सकती हैं।

Ad

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में करीब 25 साल पहले 2000 में एक-दूसरे से टकरा चुकी हैं। उस मैच में भी रोमांच अपने शबाब पर रहा था और आखिर में बाजी न्यूजीलैंड ने मारी। चलिए 25 साल पहले खेले गए उस मैच के हार के बारे में जानते हैं।

जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई थी खिताबी जंग

वो दिन था 15 अक्टूबर 2000, अफ्रीकन देश केन्या की राजधानी नैरोबी में खिताबी जंग हुई। जहां पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड और दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर टीम इंडिया ने जगह बनायी थी। आईसीसी नॉकआउट इवेंट में दोनों ही टीमें बिना कोई मैच हारे इस ब्लॉकबस्टर मैच के लिए तैयार थी। सौरव गांगुली की कप्तानी में जिस तरह से टीम इंडिया का प्रदर्शन रहा था। उसके आधार पर भारत को फेवरेट माना जा रहा था।

Ad

दादा के शतक के दम पर भारत ने खड़ा किया था 264 रन का स्कोर

न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया के लिए सचिन-सौरव की जोड़ी बीच मैदान में पारी की शुरुआत करने उतरी। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 27वें ओवर तक 141 रन जोड़ दिए और एक मजबूत नींव रखी। यहां पर 83 गेंद में 69 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर रन आउट हो गए। इसके बाद दादा को राहुल द्रविड़ का साथ मिला। दोनों ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। भारतीय टीम 1 विकेट पर 202 रन बनाकर मजबूत दिख रही थी। लेकिन यहां राहुल द्रविड़ भी 22 रन बनाकर चलते बने।

इसके बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई। सौरव गांगुली ने शतक जरूर जड़ा लेकिन वो भी 130 गेंद में 9 चौके और 4 छक्कों से 117 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद विनोद कांबली 1 रन, युवराज सिंह 18 रन और रॉबिन सिंह 13 रन बनाकर चलते बने। भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 264 रन का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के लिए स्कॉट स्टायरिस ने 2 विकेट झटके।

क्रिस केर्न्स ने टीम इंडिया के जबड़े से छीन ली जीत

टीम इंडिया के 264 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के लिए नाथन एस्टल और क्रेग स्पीयरमैन ने शुरुआत की। कीवी टीम की शुरुआत खास नहीं रही। स्पीयरमैन को वेंकटेश प्रसाद ने निपटा दिया। नाथन एस्टल ने 37 और कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 31 रन बनाए। लेकिन देखते ही देखते कीवी टीम के 135 के स्कोर पर आधी पारी पवेलियन लौट गई। इसके बाद टीम इंडिया को जीत की सुगंध आने लगी।

लेकिन क्रिस केर्न्स और क्रिस हैरिस ने मैच का रूख पलट दिया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी ने दादा एंड कंपनी के हाथ से मैच को छीन लिया। क्रिस हैरिस 46 रन बनाकर टीम के 254 के स्कोर पर आउट हुए। लेकिन अब मंजिल करीब थी, जिसे केर्न्स ने हासिल करके ही दम लिया। उन्होंने 113 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों से नाबाद 102 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। भारत के लिए वेंकटेश प्रसाद ने 3 विकेट झटके। वहीं 2 विकेट अनिल कुंबले के खाते में गए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications