भारत ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ तीन विकेट खोकर 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। क्रुणाल पांड्या (3/28) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।आइए जानते हैं भारत की इस शानदार जीत पर किसने क्या कहा:एक यूजर ने लिखा कि भारत ने ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के ऊपर जीत हासिल की। ऋषभ पंत और रोहित शर्मा को रन बनाते देख अच्छा लगा। उम्मीद है कि आखिरी मैच में शिखर धवन भी ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे।India cruises past the Kiwis in Auckland. Good to see Pant and Rohit getting some runs. Eager to see Dhawan getting some runs in the decider though. Well done Team India. 🇮🇳 ✌🏼#NZvIND— 🇮🇳 Soumya Sarkar 🇮🇳 (@SarkarSpeaking) February 8, 2019एम एस धोनी के फैंस ऑकलैंड में भी काफी संख्या में मौजूद थे और एक यूजर ने इसको लेकर ट्वीट किया कि भारत या विदेशों में, ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड और मेलबर्न या फिर ऑकलैंड में हर जगह धोनी के फैंस मौजूद हैं।It's in India or in OverseasIt's in Australia or in New ZealandIt's in Melbourne or in AucklandCraze for #MSDhoni remain always sameI LOVE DHONIWE LOVE DHONIINDIA LOVE DHONIWORLD LOVE DHONIMost Popular Cricketer Ever!! 💙💕#NZvInd pic.twitter.com/oTZCnQhlt0— Msd's Pradip (@PradipMsd7) February 8, 2019दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा कि दोनों ही टीमें वहीं थी, जिन्होंने वेलिंग्टन में खेला था लेकिन यहां का परिणाम बिल्कुल अलग रहा। इससे पता चलता है कि जल्द विकेट निकालने की अहमयित क्या होती है।Same teams, same set of players, completely different result. Underlines the great importance of taking wickets early. #NZvIND— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 8, 2019पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा कि भारतीय गेंदबाजों ने आज बेहतरीन गेंदबाजी की और बल्लेबाजों के लिए काम आसान कर दिया। 10 फरवरी को एक बेहतरीन निर्णायक मुकाबला देखने को मिल सकता है।India bowled superbly today and it made the job for the batsman easier. Clinical win this and must be a good decider on the 10th #NZvInd— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 8, 2019तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि गेंदबाजों ने फुल लेंथ की गेंदबाजी की। इसका उन्हें फायदा भी मिला।Good bowling by India so far in the second t20 game trying ball fuller thn last game #indvsnz— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 8, 2019रोहित शर्मा की 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी को लेकर एक यूजर ने लिखा कि हम रोहित की पारी से काफी खुश हैं। जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की वो देखकर काफी अच्छा लगा। आशा करते हैं आप इसी तरह बल्लेबाजी करते रहें।What a blistering start 50 off 28 balls,even if you got out earlier we are Highly satisfied with ur inning's.And all are really love the way of you started, further we are wish you bat like this.@ImRo45 feel like have a long time after satisfying ur inning's.#RohitSharma #NZvIND pic.twitter.com/Ic2iHUJ8gE— 🇮🇳Ramakrishnan®☯45🇮🇳 (@RKSD3Ro45) February 8, 2019Get Cricket News In Hindi Here.