हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत को चार रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 208/6 का स्कोर ही बना सकी। कॉलिन मुनरो को उनकी 72 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।आइए जानते हैं भारत की इस करीबी हार पर किसने क्या कहा:एक यूजर ने महेंद्र सिंह धोनी की जबरदस्त स्टंपिंग को लेकर ट्वीट किया और कहा कि धोनी ने एक बार फिर शानदार स्टंपिंग की और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।And once again, MS Dhoni pulls out a wicket out of nowhere. Ripped off the stumps along with his haters in just 0.099 seconds. 🥳 #INDvNZ #NZvIndT20 pic.twitter.com/sD4wiN6Xd2— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) February 10, 2019एक और यूजर ने भी एम एस धोनी के स्टंपिंग को लेकर ट्वीट किया।And this was given out 😂#NZvIND #NZvIndT20 pic.twitter.com/gEt2LvPfg8— Naveed khan (@poetnaveedtalib) February 10, 2019एक यूजर ने लिखा कि भारत की इस हार के लिए कौन जिम्मेदार है ?Who's responsible for the loss of Indian team ?? #NZvIND #NzvIndT20— Sumer Singh (@SumerSi06) February 10, 2019वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कॉलिन मुनरो का कैच जो खलील अहमद ने ड्रॉप किया वो बेहद आसान कैच था और उसे पकड़ा जाना चाहिए था।That dropped catch of Colin Munro by Khaleel Ahmed was too difficult to be dropped. #NZvIndT20 #NZvIND— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) February 10, 2019एक यूजर ने लिखा कि दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में टिम साउदी की गेंद पर एक रन क्यों नहीं लिया।#NZvIndT20Why @DineshKarthik didn't take single in the last over??— Nehra sharma (@nehra_sharma45) February 10, 2019एक यूजर ने शिखर धवन की फॉर्म को लेकर कहा कि टीम को जब भी जरूरत पड़ी धवन ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उनकी टीम में जगह नहीं बनती है।#NZvIndT20 why is dhawan in team he never played any responsible innig when india needs— vikram jangid (@vikramjangid91) February 10, 2019एक यूजर ने लिखा कि दिनेश कार्तिक ने एम एस धोनी से सारा स्पॉटलाइट चुरा लिया।#NZvIndT20 Karthik just took the spotlight from Dhoni!— Whattttt?? (@gvbb2016) February 10, 2019एक अन्य यूजर ने लिखा कि एम एस धोनी का टी20 करियर अब खत्म हो चुका है।Ms Dhoni is done for T20I #NZvIndT20— Malan (@Malan183) February 10, 2019एक यूजर ने लिखा कि टी20 के रोमांचक मैच में एम एस धोनी शायद उतने उपयोगी नहीं रह गए हैं। शायद उनके 4 गेंद पर 2 रन ने इस मैच में सारा फर्क पैदा किया। दिनेश कार्तिक को उनसे ऊपर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था। वनडे में भले ही वो एक अच्छे खिलाड़ी हों लेकिन टी20 में नहीं।#NZvIndT20 It is becoming more and more difficult to hide MSD in a crunch T 20 game. His 2 of 4 balls might have made all the difference. Karthik should have come ahead. In One dayers he may have his utility but not in T20. Let him enjoy his T20 fun with CSK— Pramod Deogirikar (@colpramoddeo) February 10, 2019एक यूजर ने लिखा कि दिनेश कार्तिक को आखिरी ओवर में वो सिंगल लेना चाहिए था। क्रुणाल पांड्या भी बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। कार्तिक की उस गलती की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।#NZvIndT20 @DineshKarthik should run in last over & give strike to @krunalpandya24 he is also capable.... that one ball mistake converts in to loss....— Shah Raj (@Raj0725_shah) February 10, 2019एक अन्य यूजर ने कॉलिन मुनरो के ड्रॉप कैच को भारतीय टीम की हार का जिम्मेदार ठहराया।That dropped catch of Colin Munro by Khaleel Ahmed costed the match as well. #NZvIndT20— 🅡🅞🅦🅓🅨 🅑🅐🅑🅨 (@E6lGFFZHshcqemC) February 10, 2019Get Cricket News In Hindi Here.