IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान बारिश डालेगी खलल? जानें दुबई में आज कैसा रहेगा मौसम

मोहम्मद रिजवान, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty Images)
मोहम्मद रिजवान, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty Images)

IND vs PAK Dubai Weather Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक का सबसे बड़ा मैच आज यानी 23 फरवरी को खेला जाना है। दुबई में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है, इसी वजह से मैच का हाइप काफी ज्यादा है और सभी की नजर मुकाबले पर है। इस महामुकाबले की शुरुआत अब से कुछ घंटों बाद ही होने वाली है। इसके लिए दोनों ही टीमों ने जमकर तैयारी की है। मैच की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि इसमें बड़ी जीत से भारत का सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। इसी वजह से टीम इंडिया अगले चरण में जगह बनाने के दृष्टिकोण से जीत हासिल करना चाहेगी, जबकि पाकिस्तान चाहेगा कि जीत के साथ वह टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखे।

Ad

ग्रुप ए में शामिल भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार तरीके से आगाज किया लेकिन पाकिस्तान की शुरुआत बुरे सपने जैसी रही। मेजबान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा धाकड़ ओपनर फखर जमान भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह इमाम-उल-हक को शामिल किया गया है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए कई मुश्किलें हैं।

Ad

हालांकि, आज होने वाले मैच से ग्रुप ए में सेमीफाइनल के दृष्टिकोण से काफी हद तक तस्वीर साफ़ हो जाएगी। लेकिन अगर मैच में बारिश का प्रभाव देखने को मिले तो चीजें बदल सकती हैं। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि दुबई में आज मौसम कैसा रहने वाला है।

आज दुबई में कैसा रहेगा मौसम?

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान मौसम काफी अच्छा रहने वाला है, जिससे फैंस को बिना किसी रुकावट के पूरा एक्शन देखने को मिलने की उम्मीद है। मौसम गर्म और ज्यादातर ड्राई रहने की उम्मीद है। बारिश की संभावना बहुत कम है, रिपोर्ट्स के अनुसार बारिश की संभावना लगभग 1% है। दिन के समय का तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की उम्मीद है। शाम का तापमान संभवतः 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास गिर जाएगा। हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन मैच को बाधित करने की उम्मीद नहीं है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications