IND vs PAK : 'हमने तो पार्टी की तैयारी कर ली थी...',हार के बाद गम में डूबे पाकिस्तानी फैन मोमेन साकिब, Watch Video

हार के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं
हार के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं

Pakistan Defeat vs India Momin Saqib Video Viral : पाकिस्तान टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभी तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पहले मैच में यूएसए से मिली हार के बाद अब वो भारत के खिलाफ भी मुकाबला हार गए हैं। इससे उनके टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। वहीं पाकिस्तान की हार के बाद 'मारो मुझे मारो' फेम मोमेन साकिब काफी निराश नजर आए। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि उन्होंने सेलिब्रेशन की तैयारी कर ली थी लेकिन पाकिस्तान ने आखिर में आकर मुकाबला गंवा दिया।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क में खेले गए एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। भारतीय टीम जब 119 रनों पर ऑल आउट हुई तब किसी को नहीं लगा था कि यहां से वो जीत हासिल करेंगे। हालांकि जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने एक समय 10 ओवरों में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया था और उनके 9 विकेट बचे हुए थे। हालांकि मोहम्मद रिजवान के अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर देर तक नहीं टिक पाया और इसी वजह से टीम को शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा।

हमारे सेलिब्रेशन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया गया - मोमिन साकिब

पाकिस्तान को मिली इस हार से हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि एक समय वो काफी आसानी से जीत की तरफ जाते हुए दिख रहे थे। अपनी टीम को मिली इस हार से मोमिन साकिब भी काफी निराश नजर आए और कहा कि पाकिस्तान ने उनके सेलिब्रेशन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा,

हम जीत से महज एक कदम दूर थे। हमने सेलिब्रेशन की तैयारी कर ली थी। हमने डिनर की बुकिंग कर ली थी। हमने पार्टी का इंतजाम कर लिया था। हमारे हाथों में गेम थी लेकिन छीन गई। हमें तो लूट लिया गया।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का परफॉर्मेंस अभी तक काफी खराब रहा है। उन्हें अपने पहले ही मैच में यूएसए जैसी टीम से हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद वो भारत से भी मुकाबला हार गए हैं। लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान के ऊपर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। अब पाकिस्तान के लिए अगले दौर में जाना बेहद मुश्किल हो गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications