India vs South Africa Head to Head record in T20Is: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम वहां पहुंच चुकी है और उन्होंने सीरीज की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। पहली बार भारतीय टीम लगातार दूसरे साल टी20 सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जा रही है। इससे पहले भारतीय टीम पिछले साल दिसंबर में भी टी20 सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका गई थी। इस बार टी20 सीरीज चार मैचों की होने वाली है जो भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर सबसे अधिक मैचों की सीरीज होगी।दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2006 में खेला गया था। यह भारतीय टीम के लिए पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भी था जिसमें सचिन तेंदुलकर ने भी हिस्सा लिया था। भारत ने ये मैच छह विकेट से अपने नाम किया था और यह सचिन का पहला और इकलौता टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भी साबित हुआ। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच लगातार टी20 सीरीज खेली जा रही हैं। आइए जानते हैं इन दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड इस फॉर्मेट में क्या है।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 के आंकड़ेभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 15 में भारत को जीत मिली है तो वहीं 11 में वो हारे हैं। एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में 237/2 सर्वोच्च स्कोर बना है। ये भारत ने गुवाहाटी में खेले गए मैच में बनाया था। अगर न्यूनतम स्कोर की बात करें तो भारत 92 के स्कोर पर सिमटा है।भारत का दक्षिण अफ्रीका में प्रदर्शनभारत ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक खेली पांच टी20 सीरीज में से केवल एक ही गंवाई है। भारत ने तीन सीरीज अपने नाम की हैं और एक बराबरी पर समाप्त हुई। भारत ने जो इकलौती सीरीज गंवाई है वह केवल एक ही मैच की सीरीज थी। कुल मिलाकर भारत ने दक्षिण अफ्रीका में जाकर उनके खिलाफ नौ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से छह में भारतीय टीम जीती है और केवल तीन में उन्हें हार मिली है।