IND vs SA: विराट कोहली ने तोड़े कई रिकॉर्ड, दूसरे टेस्ट में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र  

विराट कोहली (Photo: BCCI)
विराट कोहली (Photo: BCCI)

भारतीय टीम ने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी एवं 137 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने पहली पारी में 601/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 275 और दूसरी पारी में सिर्फ 189 रन बनाये। भारतीय कप्तान विराट कोहली को 254 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

आइये नज़र डालते हैं मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:

# भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 38 टेस्ट में 13वीं बार हराया।

# भारतीय टीम ने घर में लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की और इस मामले में ऑस्ट्रेलिया (10, 1994-2001 एवं 2004-2008) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

# विराट कोहली (254*) का सातवां दोहरा शतक और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग के 6-6 दोहरे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा।

# विराट कोहली का कप्तान के तौर पर 50वां टेस्ट और महेंद्र सिंह धोनी (60) के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बने। कोहली के नाम कप्तान के तौर पर 50 मैचों में 30 जीत दर्ज़ हैं।

# विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर नौवीं बार एक पारी में 150 से ऊपर का स्कोर बनाया और इस मामले में सर डॉन ब्रैडमैन (8) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

# विराट कोहली की कप्तानी में पारी के अंतर से भारतीय टीम की आठवीं जीत। इस मामले में भारतीय रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (9) के नाम दर्ज़ है।

# कप्तान के तौर विराट कोहली का 19वां शतक और उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी की। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ (25) के नाम है।

 विराट कोहली - कप्तान के तौर पर 50वां टेस्ट
विराट कोहली - कप्तान के तौर पर 50वां टेस्ट

# विराट कोहली (254*): भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर, उन्होंने अपना ही 243 रनों का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा जो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में बना था।

Ad

# विराट कोहली ने 138 पारियों में 7000 टेस्ट रन पूरे किये और इस मामले में चौथे सबसे तेज़ बल्लेबाज बने। विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के वॉली हेमंड (131 पारी) के नाम है।

# विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 225 और अजिंक्य रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 178 रन जोड़े। दोनों ही साझेदारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से चौथे एवं पांचवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले चौथे विकेट का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़-सौरव गांगुली (145, जोहान्सबर्ग 1997) और पांचवें विकेट का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर-वीरेंदर सहवाग (220, ब्लोमफोंटिन 2001) के नाम था।

# विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में सातवीं बार विपक्षी टीम को फॉलोऑन के लिए बुलाया।

# विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 10वीं बार एक पारी में 600 का स्कोर बनाया। यह एक विश्व रिकॉर्ड है और इस मामले में कोहली के आसपास भी कोई नहीं है।

# विराट कोहली (392 पारी) ने सबसे तेज़ 21000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा (396 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

रविचंद्रन अश्विन (Photo: BCCI)
रविचंद्रन अश्विन (Photo: BCCI)

# रविचंद्रन अश्विन (356 विकेट) ने चमिंडा वास और डेनिस लिली (355 विकेट) को पीछे छोड़ा और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Ad

# अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौवें टेस्ट में 50 टेस्ट विकेट पूरे किये।

# केशव महाराज ने 100 विकेट पूरे किये और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले सिर्फ पांचवें स्पिनर बने।

# फरवरी 2010 में भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी के अंतर से पहली हार।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications