ENG-W vs IND-W 5th T20I: बर्मिंघम में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा और उसने भारत को आखिरी ओवर में 5 विकेट से हरा दिया। हालांकि, हार के बावजूद सीरीज का नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में 3-2 से रहा। मैच में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 167/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने पूरे ओवर खेलकर 168/5 का स्कोर बनाया।शेफाली वर्मा की तूफानी पारी के बावजूद बड़े स्कोर से चूकी टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। ओपनर स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गईं। इसके बाद तीसरे ओवर में जेमिमा रोड्रिग्स का भी विकेट गिर गया, जो सिर्फ 1 रन ही बना सकीं। दो विकेट जल्दी गिर जाने से टीम इंडिया दबाव में आ गई लेकिन शेफाली वर्मा ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उन्हें कप्तान हरमनप्रीत कौर का साथ मिला। इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 85 तक पहुंचाया। हरमनप्रीत ने 18 गेंदों में 15 रन बनाए। वहीं हरलीन देओल के बल्ले से 4 रन आए।शेफाली ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और भारतीय महिला टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज पचासा जड़ दिया। धाकड़ ओपनर ने आउट होने से पहले 41 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल रहा। ऋचा घोष ने 16 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया, वहीं राधा यादव 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड की तरफ से चार्ली डीन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।बीच के ओवरों में लड़खड़ाने के बावजूद इंग्लैंड को मिली जीतलक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत जबरदस्त रही। सोफिया डंकले और डैनी वायट-हॉज की ओपनिंग जोड़ी ने 101 रनों की साझेदारी की। डंकले अर्धशतक से चूक गईं और 30 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो गईं। डैनी वायट अर्धशतक जड़ने में सफल रहीं और उन्होंने 37 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाए। लग रहा था कि इंग्लैंड को आसानी से जीत मिल जाएगी लेकिन बीच के ओवरों में रन गति थोड़ी धीमी हो गई। मैया बाउचियर ने 17 गेंदों में 16 रनों का योगदान दिया। कप्तान टैमी ब्यूमोंट के बल्ले से 20 गेंदों में 30 रन आए। एमी जोंस भी 10 रन बनाकर आउट हो गईं। इन दोनों के विकेट आखिरी ओवर में गिरे और लगा कि शायद मैच पलट सकता है लेकिन पेज स्कोलफ़ील्ड (2*) और सोफी एकलेस्टन (4*) ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए।