न्यूजीलैंड सीरीज से धाकड़ विकेटकीपर बाहर, भारतीय टीम का स्क्वाड घोषित; जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

India v South Africa - Women
भारत को घर न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है

India Women team squad for New Zealand ODI Series: भारत में इस समय क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। एकतरफ पुरुष टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने में व्यस्त है। वहीं इसी महीने दोनों देशों की महिला टीमों की भी टक्कर होनी है। भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होनी है। इस सीरीज के लिए गुरुवार को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का स्क्वाड घोषित कर दिया है। कप्तानी में बदलाव की चर्चा के बीच हरमनप्रीत कौर पर फिर से भरोसा दिखाया गया है और उन्हीं को लीड करने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तानी करती नजर आएंगी। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को नहीं चुना गया है, जिसकी खास वजह है।

Ad

ऋचा घोष का नहीं दिखेगा जलवा

भारतीय टीम के स्क्वाड में ऋचा घोष को चयन समिति ने नहीं चुना है और इसके पीछे एक बड़ी वजह भी बताई गई है। बीसीसीआई महिला क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि ऋचा के 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम हैं और इसी वजह से वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं। इसी वजह से विकेटकीपिंग के लिए यास्तिका भाटिया के साथ उमा छेत्री को भी चुना गया है। यूएई में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चोटिल होने वाली आशा शोभना अभी तक फिट नहीं हो पाई हैं और वह भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं। जबकि तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है।

Ad

न्यूजीलैंड के खिलाफ कई नए चेहरों को भी मौका मिला है। वनडे क्रिकेट में पहली बार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सयाली सतगरे और साइमा ठाकोर, लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा और मध्यक्रम की बल्लेबाज तेजल हसबनिस को जगह मिली है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसबनिस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने हैं। 24 अक्टूबर को सीरीज की शुरुआत होगी, इसके बाद अगले दो मैच 27 और 29 अक्टूबर को खेले जाने हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications